मुख्य कलाकार: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह शाहिद कपूर आदि।निर्देशक: संजय लीला भंसाली निर्माता : संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर जितने विवाद अब तक हुए हैं वो र्निविवाद रूप से कितने बेइमानी थे वो फिल्म देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है। फिल्म में राजपूतों की गरिमा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाता एक भी दृष्य नही है। शायद विरोध करने वालों ने देखे बिना ही ज्यादा विरोध करना शुरू कर दिया। फिल्म के अंत में आप राजपूती गरिमा वीरता और आन-बान और शान को सलाम करते हुए बाहर निकलते हैं।


लार्जर देन लाइफ सिनेमासंजय लीला भंसाली हमेशा से ही लार्जर देन लाइफ सिनेमा बनाते रहे हैं। लेकिन पद्मावत उनके जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में इतनी भव्य फिल्म अभी तक शायद ही कोई हो। शायद पहली बार ऐसी फिल्म देखने मिलेगी। इतनी भव्यता में भी संजय लीला भंसाली हर एक दृश्य की छोटी-छोटी डिटेल्स पर बारीकी से काम करते नज़र आते हैं।दीपिका को पहचान नहीं पाएंगे
परफॉर्मेस लेवल पर बात करें तो दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मीनी की हर एक चीज को इतना बखूबी आत्मसात किया है कि आप एक बार भूल जाते हैं कि ये दीपिका हैं। वो हर दृष्य में रानी पद्मीनी ही लगती हैं। वही महारावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर ने इस किरदार के लिए जमकर मेहनत की जो पर्दे पर साफ नज़र आती है। लेकिन, इन सब में उभर कर आता है खलनायकी किरदार यानी अलाउद्दीन खिलजी का। रणवीर सिंह को अभी तक नायक के किरदारों में देखा और पसंद किया है। पहली बार वो एक खलनायकी किरदार में हमारे सामने आए हैं और उन्होंने किस ढंग से खलनायक को गढ़ा है वो वाकई तारीफे काबिल है। इन तीनों मुख्य पात्रों के अलावा वेटरन एक्टर रज़ा मुराद की अदायगी भी अब्बल दर्जे की है। जलालुद्दीन खिलज़ी के किरदार को उन्होंने अपने अंदाज़ में जीवंत कर दिया है! साथ ही मेह्रुनिषा के किरदार में अदिति राव हैदरी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। सभी किरदार अपने लिए एक अलग ही आभार रचते हैं और उसमें सफल भी नज़र आते हैं।बेहतरीन एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी फिल्म में भंसाली का जबरदस्त डायरेक्शन तो है ही। वहीं, फिल्म की भव्यता को चार चांद इसकी एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी जैसी चीजें लगाती हैं। साथ ही कॉस्ट्यूम पर भी जबदस्त काम किया गया है जो फिल्म की भव्यता और बढ़ा देता है।  रेटिंग : 4*पराग छापेकर

 

Posted By: Mukul Kumar