- परिसर में बिखरे पडे़ थे चढ़े हुए माला और फूल, कार्यपालक से मांगा जवाब

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को दर्शन पूजन करने पहुंची प्रदेश की पर्यटन, महिला एवं बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रबंध समिति के लोगों से अपनी नाराजगी जाहिर की। परिसर में मंदिर के गर्भगृह से निकली फूल पत्ती इधर उधर बिखरी हुई थी। भीषण गर्मी में गंदगी से उठते सड़ांध पर उन्होंने मंदिर परिसर में त्वरित सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी टेक राम उपाध्याय की देख रेख में मंत्री ने पूजन अर्चन किया। निरीक्षण के दौरान वीआईपी गेट पर खराब पड़े वॉटर कूलर पर उन्होंने कार्यपालक से जवाब मांगा। फिर रीता बहुगुणा जोशी ने अन्नपूर्णा मंदिर में मत्था टेका। दशाश्वमेघ घाट का भी जायजा लिया। वहां अधिकारियों से महिला चेजिंग रुम सुविधा जनक बनाने और घाट को स्वच्छ बनाये रखने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive