Imtiaz Ali's Rockstar is a bittersweet journey of a man an artist from being an everyman to a superstar.

इम्तियाज अली की पिछली सारी फिल्में बढिय़ा रहीं, लेकिन रॉकस्टार उन फिल्मों से कुछ पीछे दिखाई दी.

इम्तियाज की अब की फिल्मों में हीरोइनों को वही ट्रीटमेंट मिला है जिसे वे डिजर्व करती हैं, मगर हीर कौल (नर्गिस फाखरी) इम्तियाज की बाकी हीरोइनों से काफी अलग हैं. उनसे उलट वह इतनी कमजोर दिखती हैं कि लगता है जैसे वह अपने पैशनेट लवर जॉर्डन (जनार्दन) का प्यार तक टॉलरेट नहीं कर रहीं.
जॉर्डन उनके लिए इतनी डीप फीलिंग रखता है जबकि वह उनके सामने इस तरह से दिखाई देती हैं कि लगता है, वह इस पैशन को डिजर्व ही नहीं करतीं. उनके कैरेक्टर के बारे में ये कहा जा सकता है कि जिस तरह से वह स्क्रीन पर दिखाई दी हैं उससे ज्यादा बोल्ड दिख सकती थीं. इसका जिम्मेदार डेब्यूटेंट नर्गिस के फीके परफॉर्मेंस को भी दिया जा सकता है. वह फिल्म में हर जगह एक्टिंग के बजाय पाउट क्रिएट किए दिखाई दी हैं. इसे डायरेक्टर की रॉन्ग च्वॉइस भी कहा जा सकता है.


फिल्म एक मामूली आदमी से एक बेहद फेमस म्यूजीशियन की जर्नी है और इस जर्नी में आपको ऐसी ही कई माइलस्टोन जर्नी देखने को मिलेंगी. फिल्म में कुछ ऐसे मैजिकल मोमेंट्स हैं जिनके लिए आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए. ये मैजिकल मोमेंट्स आपके साथ हमेशा के लिए रह जाएंगे.
इन मोमेंट्स की लिस्ट में टॉप पर है शम्मी कपूर की शहनाई और रणबीर कपूर के गिटार की जुगलबंदी. फिल्म में एक स्पेशल कैरेक्टर जो रणबीर का मेंटर बना है और उसने जिस बेहतरीन तरीके से उन्हें प्रैक्टिल एडवाइस दी हैं वो भी देखने लायक है. उसके अलावा रहमान का म्यूजिक तो है ही माइंड ब्लोइंग.


 रणबीर कपूर ने साबित कर दिया है कि वह अपनी जनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं. इतनी खूबसूरत लोकेशंस और नर्गिस फाखरी के उनके बगल में मौजूद होने के बाद भी आपकी आंखें चेहरे पर टिक जाएंगी, क्योंकि उन्होंने चेहरे पर कुछ कहे और कुछ अनकहे कई एक्सप्रेशंस
आते-जाते रहे हैं. फिल्म की इटेंसिटी इसका प्लस प्वॉइन्ट है. काश ये कंसिस्टेंट भी होती.

Posted By: Garima Shukla