-आरयू ने सेमेस्टर एग्जाम फार्म भरने के लिए 30 अप्रैल फिक्स की थी लास्ट डेट

-वेबसाइट डाउन होने के कारण स्टूडेंट्स नहीं भर सकें फार्म, एग्जाम कंट्रोलर ने दी राहत

>BAREILLY : सर्वर डाउन होने के कारण आरयू के एलएलबी, बीएएलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीकॉम फाइनेंस, बीबीए, बीसीए आदि के स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन फार्म नहीं भर पाए। वहीं, यूनिवर्सिटी ने लेट फीस लगा दी, जिस पर स्टूडेंट्स भड़क गए। उन्होंने मंडे को यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हंगामा किया। रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर का घेराव किया। साथ ही लेट फीस नहीं वसूले जाने की मांग की। इस पर एग्जाम कंट्रोल ने यूनिवर्सिटी कैंपस के स्टूडेंट्स को राहत देते हुए लेट फीस को माफ कर ि1दया है।

30 अप्रैल थी लास्ट डेट

यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जामिनेशन फार्म भरने के लिए 19 अप्रैल को वेबसाइट खोली थी। साथ ही 30 अप्रैल लास्ट डेट फिक्स की थी। संडे को स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन फार्म भरने के लिए दिनभर प्रयास करते रहे, लेकिन वेबसाइट ओपन नहीं हुई। रात 12 बजे के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ओपन हुई, लेकिन यूनिवर्सिटी ने एग्जामिनेशन फार्म भरने पर लेट फीस लगा दी। मंडे सुबह स्टूडेंट्स इस पर भड़क गए। पहले स्टूडेंट लीडर अजय कुमार बीटेक, एमएससी, बीबीए, बीसीए के स्टूडेंट्स को लेकर रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य से मिले। उन्हें अपनी समस्याएं बताई। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट हित में फैसला लेने की बात कहकर उन्हें शांत कराया। वहीं, शाम को स्टूडेंट लीडर गजेन्द्र पटेल बीटेक, बीफार्मा, एमएससी के स्टूडेंट्स को लेकर एग्जाम कंट्रोलर महेश कुमार का घेराव किया। एग्जाम कंट्रोलर ने यूनिवर्सिटी कैंपस के स्टूडेंट्स की लेट फीस को माफ कर दिया।

Posted By: Inextlive