आप ने ये तो सुना होगा कि पृथ्‍वी अपनी धुरी पर घूमती है पर क्‍या कभी आप ने किसी घूमने वाली इमारत के बारे में सुना है। आप इसके बारे में सुन कर हैरान हो जायेंगे क्‍योंकि ये दुनिया में तैयार होने वाला पहला ऐसा अजूबा होगा। जनाब हम एक ऐसी बिल्डिंग की बात कर रहे हैं जिसके फ्लोर पूरे 360 डिग्री तक घूम सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है पर सच यही है जनाब। जल्‍द ही आप को इसका पता भी लग जायेगा।


2008 में बनना शुरु हुआ था डायनेमिक टॉवरडायनेमिक टॉवर होटल को एक कंपनी ने 2008 में बनाना शुरु किया था। इस इमारत को जब बनाना शुरु किया गया था उस समय योजना थी कि इसका हर फ्लोर 360 डिग्री तक घूमे। खैर अब जल्द ही ये इंताजर खत्म होने वाला है। साल 2020 में ये अनोखी बिल्डिंग बन कर तैयार हो जायेगी। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 1375 फुट है। इस इमारत में कुल 80 फ्लोर है। बिल्डिंग को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसका हर फ्लोर एक दूसरे के अपोजिट घूमेगा। इस होटल के जरिये लोग उगते हुये और अस्त होते हुये सूरज को देख पायेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra