-शासन ने गंदगी फैलानों वालों पर लगाम के लिए दिए निर्देश

-कूड़ा फैलाने वालों पर भी 5 हजार जुर्माना का प्रावधान

BAREILLY:

भवन निर्माण कराने के दौरान मलबा सड़क पर फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे लोगों पर नगर निगम 50 हजार रुपए तक जुर्माना वसूलेगा। इतना ही नहीं सड़क पर खुले में कूड़ा फेंकने या जलाने वालों से भी 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। शहरों में पॉल्यूशन कंट्रोल करने को एनजीटी के आदेशों के बाद यह कवायद शुरू हो रही है। शासन ने एनजीटी एक्ट 2010 के तहत सभी निकायों को स्पेशल अभियान चलाकर सड़क किनारे भवन का मलबा डालने वालों और कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं।

चालान नहीं जुमर्ाना होगा

शहर में गंदगी फैलाने और कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ नगर निगम महज चालान काटने की कार्रवाई तक ही सीमित था। इससे नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई का डर नहीं रहता था। नवंबर के पहले हफ्ते में ही दिल्ली से लेकर लखनऊ तक स्मॉग के चलते हो रहे पर्यावरण के नुकसान पर एनजीटी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद 12 नवंबर तक चलाए अभियान में निगम ने खुले में कूड़ा डालने व जलाने वाले के दोषी 400 से ज्यादा लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की थी।

-

शहर में खुले में मलबा व कूड़ा डालने वालों और कचरा जलाने वालों जुर्माना वसूले जाने के शासनादेश हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त

-------------------------

गंदगी की निगरानी करेगी कमेटी

एनजीटी के आदेश पर नगर निगम ने 8 अधिकारियों को बनाया नोडल अधिकारी

BAREILLY:

एनजीटी के आदेश के तहत शहर में सड़क पर मलबा-कूड़ा डालने व कचरा जलाने वालों सख्ती से निपटने के लिए नगर निगम ने 8 मेंबर्स की एक कमेटी गठित की है। कमेटी की जिम्मेदारी शहर के 70 वार्डो में कूड़ा फैलाने व जलाने और भवनों का मलबा डालने वालों पर हो रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करना है। वहीं कमेटी शासन की ओर से भेजे गए तय फॉर्मेट में रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट भेजेगी। कमेटी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार, एक्सईएन गयूर अहमद, एई जय कुमार, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा, एई लालजी शुक्ला, जलकल एई आरवी राजपूत, चीफ सफाई इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र और सीटीएओ राकेश कुमार सोनकर हैं। कमेटी शहर में

Posted By: Inextlive