भारत के प्रख्यात तबलावादक उस्ताद अल्लारखा की पाकिस्तान में जन्मी बेटी रूही बानो बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं. आठ साल पहले बेटे की हत्या के बाद से वह तन्हाई में जीवन गुजार रही हैं और मानसिक समस्याओं से जूझ रही हैं.


जाकिर हुसैन की सौतेली बहनभारतीय तबलावादक जाकिर हुसैन की सौतेली बहन रूही बानो हाल में सुर्खियों में आईं जब लाहौर के गुलबर्ग स्थित उनके घर से दस लाख डॉलर (करीब 5.89 करोड़ रुपये) की नकदी और कुछ कीमती सामान चोरी हो गया था. पिछली सदी के आठवें और नौवें दशक के दौरान पाकिस्तानी धारावाहिकों दरवाजा, किरण कहानी, जर्द गुलाब आदि से उन्हें खूब प्रसिद्धी मिली थी.बेटे की हो चुकी है हत्या2005 में उनके एकलौते बेटे अली की 20 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से वह मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हैं. घर में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. घर में टूटा फूटा फर्नीचर है. गैस जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं है.सरकार से नौकरानी और गार्ड की मांग
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, बानो की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और वह साफ बोल भी नहीं पाती हैं. बड़ी मुश्किल से रूही बानों ने कहा कि वह पूरे दिन बैठी रहती हैं और टीवी देखती रहती हैं. पटकथा लेखक सूरज बाबा उनकी मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सरकार से रूही बानो की देखभाल के लिए एक नौकरानी रखने और सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh