सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-4 के 2 नए वर्जन गैलेक्सी एस-4 मिनी और गैलेक्सी एस-4 ज़ूम को इंडिया में लांच कर दिया है. गैलेक्सी एस-4 मिनी की कीमत 27900 रुपए और गैलेक्सी एस-4 ज़ूम की कीमत 29900 रुपए रखी गई है. गैलेक्सी एस-4 की कीमत मार्केट में 41500 रुपए है. सैमसंग ने गैलेक्सी सिरीज के ये दोनों स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिए थे जिसके बाद से स्मार्टफोन लवर्स इनके इंडिया आने की राह ताक रहे थे.


 सैमसंग गैलक्सी एस-4 मिनी

इसमें 10एक्स ऑप्टिकल जूम, 16एमपी सीएमओएस सेंसर और जिऩॉन फ्लैश है.इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजर की वजह से फोटो बेहतर खींची जा सकती है. आईएसओ ऑटो के साथ 100 से 3200 तक है. इसमें 1.9 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. इसमें एक जूम रिंग है, जिसे घुमाते ही ‘इन-कॉल फोटो शेयर’ फीचर एक्टिवेट हो जाता है. इससे फोन पर किसी से बात करने के दौरान फोटो खींचकर एमएमएस के जरिए उसे भेज सकते हैं. जूम रिंग से क्विक लांच और शॉर्टकट फीचर्स भी एक्टिवेट होते हैं, जिसके जरिए अलग-अलग कैमरा मोड पाया जा सकता है. एस-4 ज़ूम में 4.3 इंच का क्यूएचडी एस एमोलेड (960 इनटू 540 रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले है. 1.5 गीगाहट्र्ज ड्यूएल कोर प्रॉसेसर वाला यह फोन एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर चलता है.इसमें 1.5 जीबी रैम है. 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Posted By: Surabhi Yadav