सैमसंग ने लंदन में हुए एक स्पेशल ईवेन्ट में कुछ नई डिवाइसेज लांच की है. इनमें से कुछ ऐसी डीवाइसेज हैं जो एंड्रोइड और विंडोज दोनों पर काम करेंगी.इस लिस्ट में एंड्रोइड बेस्ड Ativ Q Ativ Tab 3 हैं. इसके अलावा NX कैमरा और Galaxy S4 Active स्मार्टफोन भी इस लांच की लिस्ट में शामिल है.


सैमसंग गैलेक्सी S4 के कुछ नए वर्जन्स भी इस ईवेंट में शोकेस किए गए जिनकी मार्केट में पहले से ही खबर थी. इस लिस्ट में गैलेक्सी S4,S4जूम जिसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है और न्यू लांच S4एक्टिव शामिल थे. इसके अलावा ईवेंट में ये भी देखने को मिला की अब सैमसंग के कई सारे नए कलर ऑपशंस भी मार्केट में अवेलेबल होंगे. सैमसंग की नई कलर रेंज में Blue Arctic, Purple Mirage, Red Aurora, Brown Autumn, Pink Twilight है.चलिए देखते हैं इन डिवाइसेज में क्या-क्या खास है:Ativ Q


ये विंडोज 8 टैबलेट है पर खास बात ये है कि ये टैबलेट विंडोज 8  के साथ गूगल के एंड्रोइड4.2.2 पर भी काम करता है. इस टैबलेट से यूजर्स गूगल प्ले के थ्रू एंड्रोइड एप्स को रन करने के साथ-साथ विंडोज 8 से एंड्रोइड पर भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.सैमसंग का कहना है कि इस टैबलेट का रिजॉल्यूशन सबसे ज्यादा है जो फुल हाई डेफिनिशन से भी ज्यादा बेहतर है और सबसे बड़ी बात ऐसा रिजॉल्यूशन किसी और डिवाइस में नहीं मिलेगा.   

इसकी स्क्रीन 3200×1800 पिक्सल्स की QHD+HD है. इंटेल कोर i5 के प्रोसेसर के साथ इसमें 4400 इंटेल एचडी ग्राफिक्स, 4 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी है. बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी की लाइफ 9 घंटे की है. Ativ Tab 3ये विंडोज 8 टैबलेट है जिसे सैमसंग क्लेम करता है कि ये दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट है. इस टैबलेट की थिकनेस 8.2mm है. ये टैबलेट भी एंड्रोइड और विंडोज 8 पर काम करता है. एटिव टैब 3 एस पेन के साथ आता है. इस टैबलेट का स्क्रीन साइज 10.1 इंच और रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल्स का है.इसमें ATOM Z2760 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 64 जीबी हार्ड डिस्क स्पेस है. इसके अलावा इसमें एक माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, माइक्रो HDMI पोर्ट है और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है.दोनों एटिव टैबलेट्स में साइड सिंक है जिसकी हेल्प से यूजर पीसी मोड से एंड्रोइड बेस्ड स्मार्टफोन में स्विच कर सकता है.Galaxy NX cameraसैमसंग ने Galaxy NX कैमरा को अनाउंस करते हुए बताया कि ये पहला 3G/4G LTE कनेक्टेड कैमरा है.

इस कैमर की खास बात ये है कि ये कई तरह के इंटरचेंजेबल लेंसेस को सपोर्ट करता है. 20.3 मेगापिक्सल के इस कैमरे में APS-C (एडवांस फोटो सिस्टम क्लासिक)सेंसर हैं जिससे ज्यादा डेप्थ और बेहतर क्वालिटी की फोटोज क्लिक की जा सकती हैं. इस कैमरे से लो लाइट में भी फोटो क्लिक करने से आपको मिलेंगी ब्राइट फोटोज. इसके अलावा इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर, एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम, 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.कैमरे में 2 जीबी रैम है और ये वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ भी सपोर्ट करता है. Windows 8 PCsATIV ब्रैंड के अंडर सैमसंग ने तीन नए विंडोज 8 PCs: Ativ Book 9 Plus, Ativ Book 9 Lite और Ativ One 5 Style भी शोकेस किए. Samsung Galaxy S4 ActiveSamsung Galaxy S4 की फैमिली दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. Galaxy S4, S4 Mini, S4 Zoom के बाद अब सैमसंग ने S4 Active  मार्केट में उतार दिया है. सैमसंग गैलेक्सी की रेंज में अब 4 फोन शामिल हो चुके हैं. हर मॉडल में अपनी कुछ अलग खासियत है. अगर S4 Active की बात करें तो ये फोन बाकि मॉडल्स से रफ एण्ड टफ है. यानि ये फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है.
Sony के Xperia Z की तरह ये फोन भी वाटरप्रूफ है और 30 मिनट तक 1 मीटर से कम गहरे पानी में सरवाइव कर सकता है. फोन के सेंसिटिव एरिया जैसे माइक्रो-यूएसबी पोर्ट को रबर फ्सैप्स से सिक्योर किया गया है. ये पोर्ट फोन के नीचे वाले पार्ट में प्रेजेंट है. सैमसंग के बाकि हैंडसेट्स के कंपैरिजन में इस हैंडसेड का वेट थोड़ा ज्यादा है जो इस फोन के लुक को ज्यादा डीसेंट और क्लासी बनाता है. इस फोन की स्क्रीन टफ ग्लास से बनी हुई है.

Posted By: Surabhi Yadav