अपने मोबाइल से आप एक सेकेंड में पूरी फिल्‍म डाउनलोड कर सकेंगे. यह सैमसंग का दावा है. कंपनी ने 5जी वायरलेस टेक्‍नोलॉजी का सक्‍सेसफुली टेस्‍ट कर लिया है. उसकी योजना 2020 तक इस टेक्‍नोलॉजी को बाजार में उपलब्‍ध कराने की है.


सैमसंग ने किया 1जीबी पर सेकेंड डेटा ट्रांसफरकोरिया की योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक सैमसंग ने 5जी वायरलेस नेटवर्क पर 1जीबीपीएस डेटा सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर लिया है. बाद में 5जी के माध्यम से 10जीबीपीएस डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है. कंपनी इस सेवा को 2020 तक बाजार में उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. दक्षिण कोरियाई इस कंपनी ने दो किलोमीटर की दूरी से डाटा का सफलतापूर्वक ट्रांसफर किया.यूएचडी लाईव स्ट्रीमिंग का मजापांचवीं पीढ़ी के इस वायरलेस टेक्नोलॉजी से 3डी फिल्म और गेम के साथ-साथ रियल टाइम में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो की स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही दूर-दराज के इलाकों में मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी.4जी से सैकड़ों गुना फास्ट
4जी वायरलेस टेक्नोलॉजी की तुलना में 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी से डाटा सैकड़ों गुना तेजी से ट्रांसफर किया जा सकेगा. इस स्पीड का फायदा मूवी डाउनलोडिंग और अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो लाईव स्ट्रीमिंग में होगा.Mobile Technology         First introduce/Launch0G                                St. Louis, USA in 1948 by AT&T1G                                USA in 1978 2G                                Finland in 1991 3G                                Japan in 2001 by NTT DoCoMo4G                                USA in 2009 by Sprint


5G                                Japan in Feb 2013 by NTT DoCoMo

Posted By: Satyendra Kumar Singh