Patna : सरबजीत सिंह के पाकिस्तानी मूल के वकील अवैस शेख ने 'सरबजीत सिंह की अजीब दास्तान' नाम से एक किताब लिखी है.


जेल की हकीकत और एफआई से जुड़ी बातेंइसमें सरबजीत के हाथों लिखी चि_ियों में जेल की हकीकत और एफआई से जुड़ी तमाम पहलुओं को समेटने की कोशिश की गयी है। जगदेव पथ स्थित अंगीठी रेस्टोरेंट में इस बुक का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बहन दलबीर कौर और बेटी पूनम के साथ-साथ प्रकाशन से जुड़े अशोक महेश्वर भी मौजूद थे। एक तिहाई हिस्सा फैमिली मेंबर को


राइटर अवैस शेख ने बताया कि इस बुक के जरिए सरबजीत की एफआईआर से लेकर इंडियन गवर्नमेंट को लिखे गए उसके लेटर को भी जगह दी गई है। इस मौके पर किताब के प्रकाशक ने बताया कि बुक्स की कमाई का एक तिहाई हिस्सा फैमिली मेंबर को दिया जाएगा। वहीं, सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने बताया कि इस बुक के पढऩे के बाद आमलोग भी अवेयर होंगे और मेरे भाई की रिहाई के लिए उनका सपोर्ट मिल पाएगा। उन्होंने अपील की कि हर हिंदुस्तानी को पाकिस्तान में रॉ और हर पाकिस्तानी को इंडिया में आईएसआई का एजेंट समझने की कोशिश न की जाए।नई सरकार बनने से पहले होगी रिहाई

वकील व राइटर अवैस शेख ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने से पहले ही सरबजीत की रिहाई हो जाएगी। ऐसा करके पाकिस्तान इंडिया को आपसी संबंध सुधारने और विश्वासों की बहाली को लेकर एक मजबूत संदेश भेजेगा। वहीं, अपने पिता की रिहाई की फरियाद करते हुए पूनम ने कहा जब वह 23 दिन की थी, तभी उसके पिता चले गए थे। अब वह पिता के आने का बस इंतजार ही कर सकती है। 'सरबजीत सिंह की अजीब दास्तान' को हिंदी और इंग्लिश दोनो वर्जन में निकाला गया है।

Posted By: Inextlive