बेशक अपने दिल में छुपे राज जाहिर करने में महिलाओं को दिक्‍कत होती है और वे अपने मेल पार्टनर से उन्‍हें बताने में हिचकती हैं। फिर भी ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्‍हें वो चाहती हैं कि आप उनके बिहेवियर और अंदाज से अपने आप समझ लें। आइए आज आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो राज।

महिलायें पैंपर किया जाना केयर किए जाना और ऐसे बहुत से छोटे छोटे जेस्चर दिखाना पसंद करती हैं पर कहती नहीं बल्कि वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर इन्हें अपने आप समझ ले और जान ले।
नखरे भी उठा
जी महिलायें भले ही कभी ना कहें पर उन्हें नाजो अदा दिखाना और अपने नखरे उठवाना पसंद आता है। भले ही ये हर वक्त संभव ना हो और वो भी जानती हैं कि ये हमेशा नहीं हो सकता पर कुछ खास मौकों जैसे जन्मदिन या शादी की सालगिरह वगैरह पर वो चाहती हैं कि उन्हें स्पेशल फील करवाया जाए। उनके स्टाइल ड्रैसिंग और मेकअप की तारीफ की जाए तो बस वो दिल से खुश हो जाती हैं।
अच्छी लगती है केयरिंग
आदतन महिलायें ऐसी होती हैं जो दूसरों की परवाह करती हैं पर अपने पार्टनर से उन्हें अपेक्षा होती है कि वो उनकी केयर करे और इस बात को बहुत एविडेंटली दिखाए भी कि उसे आपकी बेहद फिक्र है।
प्रभावित करती है मर्दों की ड्रेसिंग
अगर आपको लगता है कि वे आपके पहनने ओढ़ने को खास इंर्पोटेंस नहीं देतीं हैं तो फौरन अलर्ट हो जायें और चाहे पति हों या प्रेमी अच्छी तरह से समझ लें कि महिलायें आपके पहनने ओढ़ने को बेहद क्रिटिकली वाच करती हैं और बेहतर ड्रेसिंग से प्रभावित हो कर आपको रेट और जज करती हैं। 

सब कुछ जानना है
ये महिलाओं की खास आदत होती है कि उन्हें अपने साथी के बारे में सब कुछ जानना होता है। ऐसा नहीं है कि वो इससे इफेक्ट हो कर संबंध को आगे बढ़ाती हैं लेकिन अगर आगे कभी उन्हें पता चलता है कि आपके बारे में कुछ ऐसा था जो वो नहीं जानती थीं तो इस आधार पर रिश्ता तोड़ जरूर सकती हैं। तो अपने पुराने संबंधों से लेकर अब तक होने वो इंसीडेंटस का उनसे जिक्र जरूर करें ताकि वो ये कह सकें कि उन्हें तो आप के बारे में सब पता है। उन्हें आपके सुझाव सुनना भी पसंद होता है। हां अपने सुझाव उन पर थोपें नहीं पर बतायें जरूर उन्हें अच्छा लगेगा।
कद्र करती हैं रिश्तों की इसलिए रोमांस में कमी नहीं करती पसंद
महिलाओं को अपने रिश्तों की बेहद कद्र होती है इसलिए वो इनमें प्यार की कमी को कतई नहीं आने देना चाहती हैं। इसलिए वो आप से भी चाहती हैं कि आप की ओर से रोमांस में कमी ना होने पाए। इसके लिए वो अपनी कमियों को भी सुनने के लिए तैयार रहती हैं। उन्हें अच्छा लगता है अगर आप उन्हें बतायें की किस कमी के चलते दोनों के बीच प्यार कम हो रहा है वे उसे तुरंत ठीक करने में लग जायेंगी। चाहे तो आजमा के देख लीजिए। 

सुनें उनकी बात और समझें पसंद
जीहां महिलाओं को ऐसे पुरुष बिलकुल अच्छे नहीं लगते जो या तो उनकी बातों को सीरियसली नहीं सुनते या फिर सिर्फ सुनने का नाटक करते हैं। सामने अखबार रख कर हां हूं में आंसर करना या फिर कहीं खोए हुए सिर्फ उनकी बातों पर सिर हिलाना उन्हें अच्छा नहीं लगता। ऐसे ही बेड पर भी वो अपनी भागीदारी को नकारना या अपनी पसंद के अंदाज को इग्नोर किया जाना पसंद नहीं करतीं।
शिष्टता और नजदीकियों का गहरा रिश्ता
जी महिलाओं को असभ्यता से बात करना या पारंपरिक तरीकों को भूलना अच्छा नहीं लगता। जैसे भले ही वो कहें ना पर अगर पुरूष उनके बैठने के लिए कुर्सी खींच कर देते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। ऐसे ही उसे मेहनत करने वाले पुरुष इस हद तक पसंद आते हैं कि वो उनकी बाहों में सिमटते हुए पसीने की महक महत्व नहीं देतीं बल्कि किसी हद तक उसे इंज्वॉय करती हैं।

Posted By: Molly Seth