- एसजीआरआर ने जारी की बीए और बीएससी की मेरिट लिस्ट

- कॉलेज की बीएससी सीबीजेड की मेरिट भी रही हाई

DEHRADUN: श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में बीए में 74 परसेंट से कम मा‌र्क्स वालों को एडमिशन नहीं मिलेगा। कॉलेज ने थर्सडे शाम बीए और बीएससी सीबीजेड की मेरिट जारी कर दी। मेरिट में जगह बनाने वाले कैंडिडेट्स मंडे इवनिंग तक एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद वेकेंट सीट्स रहने पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए में 74 रही कटऑफ

कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। विनय आनंद बोड़ाई ने बताया कि इस बार बीए और बीएससी की मेरिट काफी हाई रही है। बीए में जनरल कैंडिडेट्स के लिए जहां 74 परसेंट कटऑफ रही, वहीं बीएएसी सीबीजेड विद माइक्रोबायोलॉजी और विद बायोटेक्नोलॉजी की मेरिट के लिए 79 परसेंट से ऊपर मा‌र्क्स वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा। कैंडिडेट्स कॉलेज की वेबसाइट http://www.sgrrcollege.com पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले कैंडिडेट्स के पास एडमिशन के लिए केवल 3 दिन का वक्त होगा।

बीएससी

कोर्स सीट्स

सीबीजेड

माइक्रोबायोलॉजी

बायोटेक्नोलॉजी

कुल सीटें- 170

यह रही मेरिट (परसेंट में)

जनरल 79

एससी 59

एसटी 62

ओबीसी 69.33

अदर स्टेट 79

----------------

बीए 275 सीट

जनरल 74

महिला आरक्षित(20 %)- 70

एससी भ्7.म्

एसटी म्म्.म्

ओबीसी म्ब्.8

अदर स्टेट 7भ्.8

Posted By: Inextlive