-बच्ची अपनी ननिहाल मदरौली गांव आई थी

-फाय¨रग की भनक लगते ही सीओ सदर मौके पर पहुंचे

KANTAREILLY : मदरौली गांव में शराब के नशे में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामूली कहासुनी के साथ शुरू विवाद कुछ देर में हाथापाई के बाद फाय¨रग तक जा पहुंची। दोनों पक्षों में हुई फाय¨रग से बच्ची की मौत हो गयी। मृतक बच्ची फर्रुखाबाद की रहने वाली है। वह अपने नाना के घर आयी हुई थी। वारदात की भनक लगते ही सीओ सदर मौके पर जा पहुंचे।

बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बख्तपुर निवासी भीष्मपाल की ससुराल कांट थाना क्षेत्र के गांव मदरौली में है। उसकी पत्नी रितु के पिता दुर्घटना में घायल हो गए थे। रितू अपनी साढ़े तीन वर्षीय पुत्री मौसम को लेकर एक माह पूर्व अपने मायके अपने पिता को देखने आई हुई थी। उसकी पुत्री मौसम शनिवार की शाम पांच बजे गांव में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच गांव के रविन्द्र कुमार चौहान पुत्र ब्रह्मापाल तथा सुरजीत पुत्र रामबाबू शराब पीए हुए थे और दोनों लोगों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। दोनों लाग अपने घर गए और असलहा लेकर आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। गांव में खेल रही मासूम उम्र मौसम के गोली लग गयी और वह घायल हो गयी। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी। घायल बच्ची मौसम का मामा केशव उसे उठाकर घर ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार वाले बच्ची के शव को लेकर थाने पर गए और घटना से पुलिस को अवगत कराया। सीओ सदर तथा प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर गए और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी। लेकिन दोनों आरोपी नहीं मिले। एसपी डॉ। मनोज कुमार ने सीओ को निर्देश दिए कि हत्या में मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई और तहरीर मिलने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Posted By: Inextlive