महिलाओं पर नेताओं के बेतुके बोल का नया उदाहरण आज फिर सामने आया. जेडीयू नेता शरद यादव एक बार फिर महिलाओं पर कमेंट करके विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को राज्‍यसभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने साउथ की महिलाओं पर बेतुके कमेंट करना शुरु कर दिया.

सांसद लगा रहे थे ठहाके
शरद यादव ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, साउथ की महिलाएं सांवली तो होती हैं, लेकिन उनकी बॉडी उससे ज्यादा खूबसूरत होती है. यादव जब यह कमेंट कर रहे थे, तो संसद भरी हुई थी. कमेंट सुनकर अधिकतर सांसद विरोध जताने के बजाए ठहाके लगाकर हंस रहे थे. हालांकि शरद यादव का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. इसके अलावा यादव ने गोरी चमड़ी वालों को लेकर काफी व्यंग्य भी कसे. उन्होंने कहा कि, भारतीय गोरी चमड़ी के आगे सरेंडर हो जाते हैं, यह निर्भया डॉक्युमेंट्री बनाने वाली लेस्ली उडविन से पता चलता है. 


मेट्रोमोनियल में गोरों की है डिमांड
शरद यादव ने आगे यह भी कहा कि, मेट्रोमोनियल देखो तो उसमें भी सभी को गोरी चमड़ी वाला चाहिए. यादव ने कहा कि हमारा भगवान भी सांवला था, तो लोग गोरों को इतना क्यों तवज्जो देते हैं. लेस्ली उडविन को लेकर यादव ने कहा कि, तिहाड़ जेल में डॉक्युमेंट्री बनाने वाली उडविन जहां-जहां घुसी होगी, जो मन में आया वह किया होगा. क्योंकि हमारे यहां लोग उसकी गोरी चमड़ी देखकर ही सरेंडर हो गए होंगे.


पहले भी कर चुके हैं अभद्र टिप्पणी
शरद यादव ने साउथ की महिलाओं को लेकर भी कई कमेंट किए. उन्होंने कहा, 'साउथ की महिला जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, जितना ज्यादा उसकी बॉडी...वह पूरा देखने में काफी सुंदर लगती है. वह नृत्य जानती है.' यारद यादव के इस कमेंट पर जहां अधिकतर सांसद ठहाके लगा रहे थे, वहीं एक महिला सांसद ने थोड़ा बहुत विरोध किया. आपको बताते चलें कि शरद यादव महिलाओं पर अभद्र कमेंट पहले भी करते रहे हैं. महिला आरक्षण विधेयक जब पहली बार संसद में रखा गया था तब यादव ने कहा था कि, इस विधेयक के जरिए क्या आप 'परकटी महिलाओं' को सदन में लाना चाहते हैं. हालांकि उनकी इस टिप्पणी का महिला संगठनों ने काफी विरोध किया था, जिसके बाद शरद को माफी मांगनी पड़ी थी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari