श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का बुधवार को पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं किया गया। अब इसके गुरुवार को होने की संभावना है। इसके साथ ही छतरपुर इलाके में उस घर की तलाशी ली जहां आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ रहता था।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की टीमों ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में उस घर की तलाशी ली, जहां आफताब अमीन पूनावाला अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के साथ रहता था। आफताब पर इस साल मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है। इस बीच, रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में बुधवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं किया गया और गुरुवार को होने की संभावना है।

श्रद्धा हत्याकांड में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट जरूरी
सूत्रों ने बताया कि कुछ प्रारंभिक जानकारी हासिल करने के लिए एक प्री-मेडिकल सेशन का आयोजन किया गया, जिसका उपयोग बाद में डायग्नोस्टिक क्वेशचन को डेवलप करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार शाम को रोहिणी में एफएसएल में आफताब पर एक साइंटिफिक सेशन आयोजित किया गया। सूत्रों ने कहा, हालांकि, मुख्य पॉलीग्राफ टेस्ट जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई एक प्रश्नावली शामिल होगी, गुरुवार को होने की संभावना है। सूत्रों ने यह भी कहा कि श्रद्धा हत्याकांड में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट जरूरी है क्योंकि आफताब पूछताछ के दौरान धोखेबाजी कर रहा है।

फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ हत्या की, न कि गुस्से में आकर
पूछताछ कर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस को लगता है कि आफताब ने फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ हत्या की, न कि गुस्से में आकर। पॉलीग्राफ टेस्ट, जिसे आमतौर पर लाई-डिटेक्टर टेस्ट के रूप में जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी व्यक्ति के फिजिकल इंडीकेशन जैसे बीपी, पल्स और जब वह सवालों के जवाब दे रहा होता है तो उसके ब्रीथ को रिकॉर्ड किया जाता है। अब तक, अपराध की जगह, छतरपुर में किराए के आवास का पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra