- दून हॉस्पिटल और कोरोनेशन हॉस्पिटल की इमरजेंसी में बर्न के 39-39 केस दर्ज

- 108 एम्बुलेंस द्वारा दून में की गई 67 लोगों की मदद की गई। जबकि पूरे स्टेट में 338 केस सामने आए

देहरादून,

दिवाली का जश्न कई लोगों को महंगा पड़ा, दून के हॉस्पिटल्स में आतिशबाजी से जलने वालों के 100 से ज्यादा केस आए। कोरोनेशन और दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में 39-39 बर्न केस आए। जबकि पटेलनगर स्थित महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में पटाखों से जलने वालों के 15 केस आए। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 सड़कों पर दौड़ती रही। दून में 108 द्वारा 67 पेशेंट्स को दिवाली के दिन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि, पूरे स्टेट में 108 एंबुलेंस ने 338 केस अटैंड किए।

दिवाली पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया और खूब आतिशबाजी की, इस दौरान लापरवाही बरतने के कारण हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लगातार बर्न केस आते रहे। दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में आतिशबाजी से जलने के 39, सांस के 20, झगड़ों के 30 और हादसों के 20 केस दर्ज किए गए। जबकि कोरोनेशन हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में 39 मरीजों को भर्ती कराया गया। दून हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि इमरजेंसी में हर विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। दून हॉस्पिटल में बर्न यूनिट न होने के चलते 20 परसेंट से ज्यादा जले लोगों को कोरोनेशन हॉस्पिटल की बर्न यूनिट या दूसरे हायर सेंटर्स रेफर किया गया। कोरोनेशन हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। बीसी रमोला ने बताया कि बर्न यूनिट में 39 मरीजों को भर्ती कराया गया, इनमें से कोई आंशिक रूप से जला था तो कोई 20 से 30 परसेंट तक झुलसा हुआ था। इधर पटेलनगर स्थित महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि दिवाली की रात हॉस्पिटल में 15 केस आए। जिनका इलाज किया गया है।

दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी-

बर्न- 39

सांस के - 20

झगड़े - 30

हादसे -20

पुलिस -4

कोरोनेशन हॉस्पिटल की इमरजेंसी-

इमरजेंसी में केस-102

बर्न -39

झगड़े-2

हादसे -12

पुलिस -5

-------------------

दून हॉस्पिटल एरिया में वायु प्रदूषण ज्यादा

दून हॉस्पिटल के आस-पास एरिया में दिवाली पर सबसे ज्यादा एयर पॉल्यूशन पाया गया। इस इलाके में पीएम-10 की मानक सीमा 100 व पीएम-2.5 की मानक सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से साढ़े तीन गुना से भी ऊपर चला गया। दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दून अस्पताल, नेहरू कॉलोनी, रायपुर समेत ऋषिकेश के ढालवाला में वायु प्रदूषण की जांच की। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पहली दफा वायु प्रदूषण (पीएम-10) का स्तर दीपावली पर 167 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाया गया।

इस दीपावली वायु प्रदूषण की स्थिति

(माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर)

स्थान, पीएम-2.5, पीएम-10

नेहरू कॉलोनी, 72, 166

दून अस्पताल, 184, 385

रायपुर रोड, 151, 249

ढालवाला, 152, 283

2018 में दीपावली पर वायु प्रदूषण

स्थान, पीएम-2.5, पीएम-10

नेहरू कॉलोनी, 136, 337

घंटाघर, 93.5, 249.50

आइएसबीटी, 119.83, 301.81

वायु प्रदूषण के मानक

-पीएम-2.5 की स्थिति 24 घंटे में 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

-पीएम-10 की स्थिति 24 घंटे में 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive