- फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की बरामदगी, माल जब्त

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चौक पुलिस ने बिहार के कारोबारियों के पास से शुक्रवार को बगैर कागजात के बनारस लेकर आई गई चार किलो चांदी और छह लाख रुपये कैश पकड़ा है। पुलिस ने बरामद चांदी और कैश का इनकम टैक्स के हवाले कर दिया है।

नये नोट हुए बरामद

चौक के पिपलानी कटरा के पास शुक्रवार की सुबह फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में तैनात मजिस्ट्रेट मनोज मल्होत्रा और चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ऑटो से आ रहे बिहार के गोपालगंज निवासी सर्राफा कारोबारी आनंद कुमार सोनी व एक अन्य के पास से तलाशी के दौरान छह लाख रुपये कैश जिनमे 2000 व 500 के नए नोट व चार किलो 180 ग्राम वजन की चांदी की सिल्ली बरामद की। दोनों कैंट से टेम्पो से एक काले बैग में रूपए व चांदी लेकर सुडि़या स्थित एक ज्वेलर्स के यहां जा रहे थे। नकदी व चांदी से सम्बंधित कोई कागज व्यापारी नहीं दिखा सके जिस पर उन्हें चौक थाने लाकर माल जब्त कर लिया।

Posted By: Inextlive