- भेलूपुर पुलिस ने झारखंड व पश्चिम बंगाल के चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

- 11 स्मार्ट फोन बरामद, लापरवाही बरतने वालों का उड़ा देते थे फोन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जरा सी लापरवाही और लप से आपका स्मार्ट फोन गायब। ये उन स्मार्ट फोन चोरी करने वाले शातिरों की कारगुजारी है जिनको सोमवार को चेतगंज पुलिस ने पकड़ा है। इस अंतर प्रांतीय गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 11 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आये थे बेचने

एसएसपी नितिन तिवारी ने सोमवार को अपने ऑफिस में गिरफ्तार शातिर चोरों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि चेतगंज इंस्पेक्टर अनुपम श्रीवास्तव को शनिवार रात पता चला कि झारखंड से मोबाइल चोरों का एक गिरोह आया है। इस गिरोह के मेम्बर्स चेतगंज चौराहे पर चोरी के फोन बेचने के फिराक में हैं। सूचना के बाद इंस्पेक्टर ने अपने साथ लहुराबीर चौकी प्रभारी अमरेंद्र पांडेय को लेकर घेरेबंदी की। उसी दौरान चौराहे पर एक पान की दुकान के पास खड़े चार लोगों की पर शक होने पर पुलिस ने इनको दबोच लिया। तलाशी में पकड़े गए सूरज कुमार नोनिया, सूरज महतो, रविचंद और मुहम्मद सलमान के पास से कुल 11 स्मार्ट फोन बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कीमती स्मार्ट फोन उड़ाकर वे औने-पौने दाम में बेच देते हैं। सभी मोबाइल ब्रांडेड कंपनियों के हैं।

Posted By: Inextlive