-बिथरी चैनपुर पुलिस ने टीपी नगर में चेकिंग के दौरान पकड़ा, मेन तस्कर फरार

BAREILLY : बिथरी चैनपुर थाना की टीपी नगर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 850 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 85 लाख बताई जा रही है। मेन तस्कर बाइक से कूदकर फरार हो गया। गिरफ्त में आया तस्कर जरी कारोबारी है। वह दोस्त के कहने पर 10 हजार रुपए में स्मैक का पैकेट सप्लाई करने निकला था.

शहर में करने जा रहे थे सप्लाई

जेड़ गांव फरीदपुर निवासी सलीम दिल्ली में जरी कारखाने में काम करता है। वह कुछ दिन पहले अपने गांव घूमने आया था। यहां पर उसका दोस्त तरुण मिला। तरुण ने उससे कहा कि 10 हजार रुपए कमाने हैं तो उसे एक पैकेट स्मैक शहर में सप्लाई करनी होगी। जिसके बाद वह उसकी बाइक पर बैठकर जा रहा था। जैसे ही बाइक टीपी नगर चौकी के सामने पहुंची तो पुलिस चेकिंग देखकर दोनों वापस लौटने लगे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर सलीम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तरुण मौके से फरार हो गया। बतातें है कि भागने के दौरान अरूण ने तमंचा भी निकाला लेकिन उसे खेत में ही कहीं फेंक दिया। सलीम की तलाशी लेने पर पैकेट से 850 ग्राम स्मैक बरामद हो गई।

Posted By: Inextlive