सर्दियों में ठंडी हवाएं और लो टेंपरेचर आपके लिप्स ड्राई और चैप्ड बना देती हैं. इस सीजन में स्किन के साथ लिप्स की भी खास केयर की जरूरत है. ज्यादा पानी पीने से यह प्रॉब्‍लम काफी हद तक खत्म हो सकती है. लेकिन और भी कई ऑप्शंस हैं जिससे आप अपने लिप्स की एक्स्ट्रा केयर कर सकते हैं.


Use coconut oilकोकोनट ऑयल आपके लिप्स को ड्राई होने से बचाता है. इसका यूज सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले जरूर करें. यह आपके लिप्स की स्किन में ऐब्जॉर्ब होकर उसे नरिश करता है. Exfoliate your lips क्रैक्ड लिप्स पर लिप्सटिक लगाने से कै्रक्ड स्पेस में बैक्टीरिया जगह बना लेते हैं. इससे बचने के लिए आप वॉर्म क्लॉथ या टॉवल से अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें. यह लिप्स से डेड स्किन को रिमूव करेगा और उन्हें सॉफ्ट बनाएगा. Use natural lip productsनॉन-टॉक्सिक मेक-अप के साथ इस सीजन को एंज्वॉय करें. यह मेक-अप आपकी स्किन को हार्म नहीं करता है. लिप प्रोडक्ट्स खरीदते टाइम हमेशा केयरफुल रहें. नैचुरल वैक्सेस, प्लांट ऑयल, विटामिन ई और अर्थ ऑक्साइड्स वाले लिप प्रोडक्ट्स लेना ही स्मार्ट च्वॉइस होती है. नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स आपके लिप्स को हार्ड नहीं बनाते हैं.Wear SPF lip balm
सन रेज गर्मी और सर्दी दोनों ही सीजंस में हार्मफुल होती हैं. एसपीएफ वाले लिप प्रोडक्ट्स या मेक-अप ही यूज करें. इससे लिप्स पर ड्राईनेस और क्रैकिंग नहीं होती है.Limit your caffeine intake


सर्दियों में हॉट कॉफी अक्सर लोगों को प्यारी होती है. अच्छा होगा कि अगर आप कॉफी को हर्बल टी से रिप्लेस कर दें. हर्बल टी आपकी स्किन के लिए अच्छी होती है क्योंकि वो हाइड्रेटिंग होती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh