Sonali Bendre ने देश भर में 21 दिनों के लाॅकडाउन के दौरान गुड़ी पड़वा पर्व पड़ने पर अपने इमोशंस इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो महाराष्ट्रियन परिधान पहने दिख रही हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। बुधवार को महाराष्ट्रियन नया साल यानि कि गुड़ी पड़वा देश भर में 21 दिनों के लाॅकडाउन के दौरान पड़ा है। ऐसे में Sonali Bendre अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं और गुड़ पड़वा पर उनके मन की बात छलक गई। मालूम हो बीती रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश भर में 21 दिन को लाॅकडाउन घोषित किया था। उसी के अगले दिन 25 मार्च को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया गया।

View this post on Instagram#Throwback to simpler times... Happy Gudi Padwa... it&यs ironic that the new year falls at the start of the #21DayLockdown but in someways it&यs a sign of what we need to do. Introspect, realign and look to the future. From my family to yours... I hope this new year brings us all new beginnings 💫 #StayHomeSaveLives

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Mar 25, 2020 at 12:09am PDT

21 दिनों के लाॅकडाउन में पड़ा गुड़ी पड़वा

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की। इसमें वो महाराष्ट्र के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर उन्होंने अपने इमोशन जाहिर करते हुए लिखा, 'हैप्पी गुड़ी पड़वा... ये अजीब बात है कि गुड़ी पड़वा 21 दिन के लाॅकडाउन घोषित होने के एक दिन बात मनाया गया... पर ये हमें अब करना ही पड़ेगा। मेरे परिवार से आपके परिवार तक... आशा है ये नया साल नई शुरुआत लाए।' मालूम हो गुड़ी पड़वा हिंदू कैलेण्डर के हिसाब से नए साल का पहला दिन होता है।

Posted By: Vandana Sharma