मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों जानवर संरक्षण मुद्दे पर अपने ही मंत्री के द्वारा आलोचना का शिकार हो रही है. दरअसल राज्‍य की पशुपालन और कानून मंत्री कुसुम महदेले ने बाघों के संरक्षण पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने कहा कि करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद बाघों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. ऐसे में उन्होंने सरकार से बाघों और शेरों को घरों में पालने की इजाजत देने के लिए कानून बनाने की मांग की.


जानवरों की आबादी बढ़ाने में मददमंत्री ने वन विभाग को भेजे प्रस्ताव में थाइलैंड जैसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और कुछ अफ्रीकी देशों में ऐसे कानूनी प्रावधान होने का हवाला भी दिया है. उनका कहना है कि जिन देशों में पहले से ऐसा कानून है वहां इन जानवरों की आबादी को बढ़ाने में मदद मिली है. मंत्री ने नोटशीट में कहा कि यदि ऐसी कोई संभावना तलाशी जाती है तो जरूरी कार्रवाई करते हुए दिशा निर्देश जारी किए जाएं. मंत्री की सलाह का खुलासा बाघों के संरक्षण के लिए काम करने वाले अजय दुबे की RTI से हुआ है. उन्हें मंत्री के सुझाव और मुख्य प्रधान वन संरक्षक के चिटी वाली नोटशीट की कॉपी मिली है.जानें किन देशों में क्या है कानून :-
(1) California - कैलीफोर्निया में जानवरों का शिकार करने के अजीब ही नियम हैं. उनके कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी का शिकार करने के लिए अपने पालतू कुत्ते का उपयोग नहीं कर सकते.(2) Virginia - रविवार का दिन आमतौर पर छुट्टी का ही माना जाता है. यह नियम वर्जीनिया में बिल्कुल फिट बैठता है. दरअसल वर्जीनिया में रविवार को जानवरों का शिकार करना इललीगल माना जाता है.


(3) France - नेपोलियन बोनापार्ट को दुनिया में बहुत ख्याति मिली है. नेपोलियन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर शहर, गली आदि के नाम रखे गए हैं. हालांकि फ्रांस में आप अपने सुअर का नाम नेपोलियन नहीं रख सकते.(4) Alaska - अलास्का में अगर आप अपने कुत्ते को कार की छत पर बांधकर चलते हैं, तो इसे इल लीगल माना जाता है.(8) Connecticut - कनेक्टिकट में एक ऐसा कानून है, जिसके अनुसार आपको अपने पालतू कुत्ते के शरीर पर टैटू बनवाना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए है ताकि जानवर के खो जाने पर इसको आसानी से पहचाना जा सके. आपको बता दें कि यह टैटू बहुत ही ऑर्थराइज तरीके से बनाया जाता है.(9) Georgia - जार्जिया में किसी भी चिप्स या स्नैक्स के पैकेट के साथ गोल्डफिश को प्राइज के तौर पर नहीं दे सकते.(10) Idaho - यूएस के इदाहो स्टेट में आप अपने पालतू कुत्ते के घर (कैनेल) के अंदर नहीं सो सकते.(11) Illinois - यूएस के मिड वेस्टर्न एरिया के इलिनॉस में कोई व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को सिगरेट या शराब नहीं पिला सकता. यह गैर कानूनी है.

(12) Italy - इटली के कानून के मुताबिक, आपको अपने पालतू जानवर के साथ एक दिन में कम से कम 3 बार वॉक पर जाना अनिवार्य है. (13) Michigan - मिडवेस्टर्न यूएस के मिशिगन स्टेट में एक ऐसा कानून है, जिसके मुताबिक आप बिल्ली और पक्षी को एक साथ नहीं पाल सकते. इनमें से किसी एक को ही पालने की इजाजत मिलेगी.(14) North Carolina - बार्बर शहर के कानून के अनुसार, कुत्ते और बिल्ली आपस में लड़ नहीं सकते.(15) Ohio - ओहियो मे कोई भी पुलिस ऑफिसर किसी कुत्ते को शांत करने के लिए उसे काट सकता है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari