उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की लोगों से अपील

अफसरों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश

RANCHI: वैसे सभी युवा जो एक जनवरी 2016 को 18 साल के हो जाएंगे, वो वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की तैयारी कर लें। जी हां, जिनकी उम्र 18 साल होने वाली है, वो वोटर लिस्ट में अभी से ही अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है।

पेरेंट्स हो जाएं एक्टिव

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि जिनकी उम्र 18 साल हो गई है वो अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वा लें। उन्होंने खास कर पेरेंट्स से आग्रह किया है कि जिनके बच्चों की उम्र 18 साल होने वाली है, वो भी जरूर से बच्चों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित करने का आदेश दिया है।

किस फॉर्म का क्या है यूज

डीसी मनोज कुमार ने बताया है कि फार्म सिक्स नाम जूड़वाने के लिए है। फार्म सेवेन नाम हटवाने के लिए है और फार्म आठ नाम सुधरवाने के लिए है। पूरा प्रॉसेस होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी को होगा।

स्नश्रह्म 4श्रह्वह्म द्बठ्ठद्घश्रह्मद्वड्डह्लद्बश्रठ्ठ

-वोटर लिस्ट के प्रारूप प्रकाशन की डेट 15 सितंबर है।

-दावा एवं आपत्ति दायर करने की डेट 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक।

- 16 सितंबर व 30 सितंबर को स्थानीय निकाय बैठक में मतदाता सूची में दर्ज नामों का सत्यापन होगा।

-दावा एवं आपत्ति दायर करने की स्पेशल डेट 20 सितंबर व 4 अक्टूबर है।

- पूरी वोटर लिस्ट को अपडेट करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है।

-वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को होगा।

Posted By: Inextlive