- एसजीआरआर में स्पो‌र्ट्स मीट के दूसरे दिन खिलाडि़यों ने दिखाया दम

- श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में एटलीटिका-2016 वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का दूसरा दिन

DEHRADUN: श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में एटलीटिका-ख्0क्म् वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट के दूसरे दिन बैडमिंटन, क्00 मीट दौड़, बास्केटबॉल, बालिका वर्ग का क्रिकेट मैच, टेबल टेनिस, गोला फेंक, ऊंची कूद की स्पर्धाएं आयोजित की गई।

दौड़ में डॉ। सुजीत ने मारी बाजी

मंगलवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के स्पोटर्स ग्रांउड में अंडर-ब्0 फैकल्टी क्00 मीटर दौड़ में डॉ। सुचित कुमार अव्वल रहे। उन्होंने फर्राटा दौड़ लगाकर सभी फैकल्टी सदस्यों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में पहला बैडमिंटन मुकाबला एमबीबीएस-ख्0क्फ् बैच की ओजस्विनी गोयल व एमबीबीएस-ख्0क्म् बैच की ओसिन के बीच खेला गया। ओजस्विनी ने तेज स्मैशेज लगाते हुए पहला सेट ख्क्-क्7 से जीता, दूसरे सेट में मोसिन ने कड़ी टक्कर देते हुए स्कोर क्भ्-क्भ् से बराबर कर लिया लेकिन अंतिम क्षणों में ओजस्विनी ने ख्क्-क्7 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बैडमिंटन डबल्स में ओजिस्विनी-आयुषी की जोड़ी ने सीधे सेटों में आयुषी-कनिका को ख्क्-क्क्, ख्क्-क्भ् से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

आयुषी ने क्म् गेंदों पर बनाए ब्0 रन

बालिका वर्ग के क्रिकेट मैच में ख्0क्फ् बैच की आयुषी जोशी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए क्म् गेंदों पर ब्0 रन बनाए। एमबीबीएस ख्0क्फ् बैच ने निर्धारित 8 ओवरों में ब् विकेट के नुकसान पर म्8 रन का लक्ष्य दिया। एमबीबीस-ख्0क्फ् बैच ने ब्0 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ओवरऑल परफॉर्मेस के लिए आयुषी जोशी एमबीबीएस बैच ख्0क्फ् को वूमैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर डॉ। अनिल कुमार मेहता, डॉ। जेपी शर्मा, डॉ। सुधीर गुप्ता, डॉ। जेपी शर्मा, डॉ। एमए बेग, डॉ। बीएस महावल, डॉ। किशोर, डॉ। एमबी दत्ता, डॉ। पूनम वर्मा आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive