-अतिक्रमणकारियों पर सख्ती से पेश आएगी पुलिस

VARANASI

व्यापारियों की समस्या का हाल जानने के लिए सोमवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने नदेसर क्षेत्र का जायजा लिया। क्षेत्र में सभी व्यापारियों से बातचीत व संवाद करने के बाद एसएसपी ने मस्जिद के सामने ट्रायल पर दो पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति दी। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर बोला कि अगर कोई अतिक्रमण करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएगी।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि नदेसर मस्जिद के सामने दो पहिया वाहनों के लिए तो ट्रायल पर खोला जा रहा है। वही दूसरी ओर मिंटहाउस की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को घौंसाबाद व दैनिक जागरण चौराहे के लिए मोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी अंधरापुल की ओर से आने वाले वाहनों को दैनिक जागरण चौराहे से धोबी घाट की ओर मोड़ने की योजना है। हालांकि उनके इस निर्णय से कुछ व्यापारियों ने सहमती नहीं जताई है। सपा नेता इस्तकबाल कुरैशी के नेतृत्व में व्यापारियों का कहना है कि मस्जिद के सामने बाइकों का आवागमन तो ठीक है। इसके अलावा पहले की तरह वाहनों का आवागमन कर दिया जाए।

Posted By: Inextlive