DEHRADUN : पुलिसकर्मियों की बेहतरी के लिए नित नए कदम उठा रहे प्रदेश के पुलिस मुखिया जल्द ही एक और स्पेशल टीम को दून में उतारने जा रहे हैैं. लंदन के तर्ज पर गठित की जा रही इस टीम की वर्दी से लेकर डीजीपी द्वारा पर्सनल स्तर पर मेहनत की गई है. अब इसे लगभग फाइनल कर लिया गया है. वहीं बाइक को भी ऐसा लुक देने की तैयारी है जिस पर बैठने वाले पुलिसकर्मी कुछ स्पेशल नजर आएंगे.


नए अंदाज में दिखेगी पुलिसजिस स्पेशल टीम को राजधानी के हाईवे पर उतारने की तैयारी है उसका आइडिया लंदन की पेट्रोलिंग पुलिस टीम से लिया गया है, जिनका गेटअप आम पुलिस से कुछ अलग होता है. जंपसूट के अंदाज में तैयार की गई यूनिफॉर्म में अपर और लोअर दोनों ज्वॉइंट होते हैं. इसके साथ ही यूटिलिटी बेल्ट में सात ब्लॉक बनाए गए हैैं, जिसमें वो हर संसाधन मौजूद होगा, जिसकी एक पुलिसकर्मी को जरूरत पड़ सकती है. इसका फायदा ये होगा कि हाईवे पर जिस काम को करने के लिए दो या तीन पुलिस कर्मियों की जरूरत पड़ती है. वह इस विशेष टीम का सिंगल पर्सन कर लेगा.पहले दून में उतारी जाएगी टीम


डीजीपी बीएस सिद्धू के मुताबिक, सब प्लान के अनुसार चलता रहा तो जल्द ही इस यूनिफॉर्म की पहली टीम दून में उतारी जाएगी. इसके लिए पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी होनी है. हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस कर्मियों को राजधानी में उतारने के बाद नेक्स्ट फेज में हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कवायद शुरू की जाएगी. वेडनसडे को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने वर्दी के साथ ही बाइक का भी अवलोकन किया, जिसे लगभग फाइनल कर दिया गया है.

हाइवे पेट्रोलिंग टीम को जल्द से जल्द दून की सड़क पर उतारा जाएगा. इसे लेकर सारी कवायद लगभग पूरी कर ली गई है. राजधानी में टीम का परफॉरमेंस देखने के बाद अन्य जिले में भी इस स्पेशल टीम को तैनाती होगी. -बीएस सिद्धू, डीजीपी उत्तराखंड

Posted By: Ravi Pal