-विभिन्न विभागों के साथ एमओयू के दौरान सीएम ने की घोषणा

RANCHI: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों की नौवीं व दसवीं क्लास के बच्चों को कोचिंग देगी, ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के जो प्रखंड सबसे अधिक पिछड़े हैं, पहले उन्हें लक्ष्य कर काम किया जाएगा। सीएम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा एनजीओ के साथ किए जा रहे एमओयू प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे।

6.5 लाख बच्चे किए जाएंगे प्रोत्साहित

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा एमओयू किया गया। इसके तहत 16 जिलों के 66 प्रखंडों में पहले चरण में काम होगा। इसमें ऐसे बच्चों का चयन किया जाएगा, जो अपने स्तर से निचली कक्षाओं की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे 6.5 लाख बच्चों को फायदा होगा।

2000 गरीब परिवारों की बढ़ेगी आमदनी

कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीणों की आय वृद्धि की योजना बनाई गई है। इसमें पहले चरण में दुमका और पश्चिम सिंहभूम जिले में 2000 गरीब परिवारों को संशाधन देकर उनकी आमदनी बढ़ाने का काम किया जाएगा। प्रति परिवार 13,500 रुपए की परिसंपत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।

बायोमीट्रिक सिस्टम से बंटेगा खाद्यान्न

तीसरा एमओयू खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किया गया। इसमें हैंडहेल्ड मशीन के उपयोग से जनवितरण प्रणाली व्यवस्था में सुधार का मूल्यांकन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive