GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में वेंस्डे एग्जामिनेशन फीस को लेकर स्टूडेंट्स ने खूब बवाल काटा. एडी बिल्डिंग पर लॉ डिपार्टमेंट के एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स ने पहुंचकर यूनिवर्सिटी द्वारा इस सेशन से एग्जामिनेशन फीस के मद में 1200 लिए जाने पर जबरदस्त विरोध जताया. स्टूडेंट्स की माने तो अब तक यूनिवर्सिटी में एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स से कोई पैसा नहीं लिया जाता था मगर इस साल से जो ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं उसमें फीस का चालान भी जनरेट हो रहा है. जो स्टूडेंट्स के हित में नहीं है और यूनिवर्सिटी की रूलिंग के खिलाफ है.


खूब हुई बहसो तकरारएग्जामिनेशन फीस को वापस लिए जाने को लेकर स्टूडेंट्स ने एडी बिल्डिंग पर खूब नारे बाजी की। मामले की जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ओपी पांडेय मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की। इस दौरान स्टूडेंट्स और प्रॉक्टर के बीच खूब बहसो तकरार हुई। मामले की नजाकत को देखते हुए प्रॉक्टर ने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी। कई घंटे बवाल और हंगामे के बाद स्टूडेंट्स वहां से वापस लौटे। इस मामले में यूनिवर्सिटी ने फिलहाल फॉर्म भरने की डेट एक्सटेंड कर दी है। रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि मामले को एग्जामिनेशन कमेटी में रखा जाएगा, जिसके बाद इसपर कोई फैसला होगा।

Posted By: Inextlive