14 नवंबर की रात सबसे खास होने वाली है। इस रात आपको ऐसा कुछ दिखेगा जो पिछले 70 सालों में नहीं देखा गया। जी हां आपको सबसे बड़ा चांद दिखने वाला है। इससे पहले चांद कभी भी धरती के इतने करीब नहीं आया।

14 प्रतिशत होगा बड़ा
आपको बताते चलें कि इस महीने की 14 तारीख को फुल मून नजर आने वाला है। इसे पेरीग्ररी और सुपरमून भी कहा जा रहा है। इसका मतलब है कि चांद अपने ऑरबिट में धरती के सबसे करीब होगा। खास बात यह है कि यह चांद 1948 के बाद धरती के सबसे करीब होने जा रहा है। इस दिन चंद्रमा आमदिनों के मुकाबले 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। हालांकि खराब मौसम होने पर इसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

बिना टेलिस्कोप के देख सकेंगे
एस्ट्रोनॉमी के दीवानों को इस पल को कैद करने के लिए किसी टेलीस्कॉप की जरुरत नहीं होगी और आप अपनी आंखों से इसे देख सकते हैं। जो लोग एक्सट्रा सुपर मून देखना चाहते हैं, उन लोगों को एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ विक्टोरिया के वाइस प्रेजीडेंट की एक सलाह है - इसके लिए आप किसी पहाड़ की चोटी या बीच पर भी जा सकते हैं, बशर्ते आपका पूर्वी दिशा का क्षेत्र एकदम साफ हो।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari