भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को लेकर काफी चर्चा होती है। कुछ लोगों उनकी आलोचना करते हैं तो कुछ उन्हें काफी होनहार मानते हैं। इनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने रिषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जितना खतरनाक बन सकता है। रैना ने ये बात स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कही। रैना ने चहल को बताया, 'वह (पंत) एक बेहतरीन क्रिकेटर है, जब वह अच्छा खेलता है, तो आप खुश हो जाते हैं और वह युवराज और सहवाग की याद दिलाता है, वह उनके जैसा ही गेंदबाज पर हावी रहता है। जब वह फ्लिक खेलता है, तो यह आपको द्रविड़ की भी याद दिलाता है।'

रैना ने कोहली की भी तारीफ की

इसके अलावा रैना ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। रैना ने यह भी कहा कि विराट कोहली की इनर्जी गेम-चेंजर साबित होती है।उन्होंने कहा, "विराट एक ठोस कप्तान हैं, उनके पास बहुत ऊर्जा है। वह चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जब आप छोटे प्रारूप खेल रहे होते हैं, तो आपको बहुत अधिक ऊर्जा और जुनून की जरूरत होती है।

पंत की बस ये है कमजोरी

पंत को इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी बार देखा गया था। उस सीरीज में पंत ने 60 रन बनाए थे। पंत एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है, मगर इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर अक्सर अपना विकेट फेंककर आने का आरोप लगता रहा है। पंत जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा देते हैं, बस यही उनकी कमजोरी है। इस साल की शुरुआत में, उन्हें केएल राहुल की जगह छोटे फॉर्मेट में विकेट कीपर बनाया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari