इंडिया में टी-20 विश्व कप-2016 का फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इंटरनैशनल क्रिकेट का यह छोटे फ़ॉर्मैट क्रिकेट के दिवानों के लिए बहुत खास होता है। वैसे तो क्रिकेट के फैंस टी-20 वर्ल्‍ड कप का मैच देखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी भी आ जाती हैं कि हमे ना चहते हुए भी मैच बीच में छोड़ कर जाना पड़ता है। लेकिन हम आप को इस समस्‍या से छुटकारा दिला सकते हैं। हम आज आप को कुछ ऐसी क्रिकेट एप्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिच पर पड़ने वाली हर बॉल और बैट से ग्राउंड में लगने वाले हर शॉट से आप लाइव अपडेट रह सकते है।


आईसीसीवर्ल्ड कप टी20 2016 एपइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल का यह ऐप क्रिकेट स्कोर के लाइव अपडेट्स के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है। इस ऐप में आपको बॉल-टू-बॉल अपडेट्स के साथ-साथ पूरा स्कोरकार्ड मिलेगा। इसके अलावा इस ऐप में कुछ खास विडियोज भी देखने को मिलेंगे।बीसीसीआई एपइस ऐप में आपको टी-20 विश्व कप-2016 के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स मिलेंगे। साथ ही इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें आपको आगामी आईपीएल तथा भारतीय क्रिकेट से संबन्धित सभी अपडेट्स मिलेंगी। इसमें आपको कुछ दिलचस्प पोल्स का ऑप्शन भी मिलेगा।क्रिसबज क्रिकेट स्कोर्स एंड न्यूज एप
इस ऐप की मदद से भी आपको क्रिकेट मैच की लाइव अपडेट्स मिलेंगे। साथ ही अगर आपने यह ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रखा है तो आपको मैच के दौरान कुछ पुश नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। इस ऐप में क्रिकेटर की प्रोफाइल और मैच की बेहतरीन तस्वीरें भी दिखाई देंगी। इतना ही नहीं इस ऐप में आपको क्रिकेटर्स और टीमों की आईसीसी रेटिंग की जानकारी भी मिलेगी।याहू एप


याहू क्रिकेट में भी आपको कई शानदार ऑप्शन्स मिलते हैं। इस ऐप में आपको क्रिकेट लाइव अपडेट्स के साथ साथ कई अन्य खास चीजें मिलेंगी। हिन्दी न्यूज का यह ऐप क्रिकेट मैच की न्यूज के साथ-साथ लाइव स्कोरकार्ड एवं बॉल-टू-बॉल कॉमेंट्री उपलब्ध कराता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि भारत के मैचों के दौरान आप नीरज बधवार के साथ फनी कॉमेंट्री का आनंद भी ले सकते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra