अफगानिस्‍तान में इन दिनों तालिबान का कहर जारी है। इस दौरान दक्षिणी हेलमंद प्रांत में देर रात एक पुलिस चेक पोस्ट पर सैकड़ों आतंकियों ने हमला कर दिया। जिससे इस दौरान 20 कर्मियों की मौत हो गई और करीब 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बताते चलें कि पिछले महीने मई में भी करीब 18 पुलिस कर्मी तालिबानी हमले में मारे गए थे।


पुलिस चेकपोस्ट पर निशानाजानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात अफगानिस्तान के हिंसाग्रस्त दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबानी आतंकियों ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया। इस बार सैकड़ों की संख्या में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पुलिस चेकपोस्ट पर निशाना साध दिया। जिससे इस तालिबानी हमले में 20 पुलिस कर्मी मारे गए हैं और करीब 16 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस और सैन्य के संयुक्त अभियान के मुखिया मोहम्मद इस्माइल होतक का कहना है कि यहां पर जब से पुलिस ने इन तालिबानी आतंकियों के खिलाफ अभियान छेडा़ है तब से वे पुलिस कर्मियों को निशान बना रहें हैं। हालांकि इस दौरान उनका कहना है कि बीते शुक्रवार को हुए इस हमले में तालिबान को भी काफी नुकसान हुआ हैं।आतंकी पूरी तरह से बौखलाए
बताते चलें कि पिछले दो महीने पहले अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ रखा। जिससे तालिबानी आतंकी पूरी तरह से बौखलाएं हैं। अभी पिछले सप्ताह तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ऐलान किया था कि उनके समूह के लड़ाके अब बदखशान प्रांत के यमगान जिले और कई चेक प्वाइंट्स पर अपना कब्जा कर चुके हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने विरोध कर उनके लड़ाकों की हत्या कर उस इलाके में काफी हद तक अपना कब्जा भी जमा लिया था। इतना ही नहीं पिछले महीने में मई में भी तालिबानियों ने पुलिस कर्मियों पर निशान साधा था, जिसमें करीब 18 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra