ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम की बल्कि आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को भी दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसका दिया। केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में 245 रनों की जानदार जीत दर्ज

दुबई। केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में 245 रनों की जानदार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम की बल्कि आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को भी दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसका दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आगाज किया था तब वे 111 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे पायदान पर थे लेकिन सीरीज जीतने के बाद उनके नाम 4 रेटिंग अंक और जुड़ गए जिससे अब उनके 115 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो कि 1 अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर टीम इंडिया से तीन अंक ज्यादा रहेगा। इसका मतलब है कि अब ऑस्ट्रेलिया को 3,70,000 डॉलर की इनामी राशी मिलेगी जबकि भारत को तीसरे स्थान पर रहने की वजह से 2,65,000 डॉलर से ही संतुष्ट करना होगा। वहीं, चौथे स्थान पर इंग्लैंड को 1,60,000 डॉलर मिलेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दक्षिण अफ्रीकी टीम हार और गिरते अंकों के बावजूद अब भी 127 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर रहेगी और उन्हें 4,75,000 डॉलर मिलेंगे। गौरतलब है कि जनवरी 2012 में आइसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिहाज से इनामी राशी में बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि 2015 में इस इनामी राशी में और बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। तब नंबर वन टीम को 5 लाख डॉलर, नंबर दो की टीम को 3,90,000 डॉलर, तीसरे स्थान की टीम को 2,80,000 डॉलर और चौथे स्थान की टीम को 1,70,000 डॉलर मिलेंगे।

 

Powered By : Dainik Jagran

Posted By: Mayank Kumar Shukla