भारत में 26 जनवरी को राष्‍ट्रीय पर्व माना जाता है। लेकिन हमारे यहां क्रिकेट भी किसी बड़े त्‍यौहार से कम नहीं। यहां टीम इंडिया जीतती है उधर सड़कों पर जश्‍न शुरु हो जाता है। यह जीत तब और बड़ी हो जाती जब वह ऐसे दिन आए जब भारत देश गर्व में डूबा हुआ हो। जी हां 26 जनवरी को भारत आज तक सिर्फ एक अंतरर्राष्‍ट्रीय मैच जीता है वो भी इस टीम के खिलाफ...


26 जनवरी को भारत ने कितने मैच खेले26 जनवरी को भारत ने आज तक सिर्फ 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 4 में हार मिली जबकि 1 बेनतीजा रहा। वहीं एक मैच ऐसा था जिसमें भारत ने जीत के झंडे गाड़ दिए। 26 जनवरी वाले दिन भारत ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 1968 में खेला था। तब से लेकर करीब पांच मैच इसी दिन खेले गए लेकिन भारत को जीत नसीब नहीं हुई थी। करीब 48 सालों बाद साल 2016 में वो दिन आया जब गणतंत्र दिवस के दिन क्रिकेट मैदान पर भारत का झंडा शान से लहराया। ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खोला जीत का खाता


इतने बड़े टोटल को देखकर भारतीय फैंस को अंदाजा लग गया था कि आज वो दिन आ गया जब टीम इंडिया 26 जनवरी को इतिहास रचेगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब कोशिश की लक्ष्य तक पहुंच जाए लेकिन पूरी कंगारु टीम 151 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 37 रन से जीत गया। यह जीत भारतीय टीम के साथ-साथ प्रशंसकों के लिए भी खास थी क्योंकि भारत पहली बार 26 जनवरी को कोई मैच जीता था।कब-कब मिली हार

2017 में भारत के पास यही इतिहास दोहराने का मौका था लेकिन वह चूक गए। 26 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के विरुद्ध कानपुर के ग्रीनपार्क में एक और टी-20 मैच खेला गया लेकिन इस बार किस्मत भारत के साथ नहीं थी। भारत को इस मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। 26 जनवरी को भारत की हार का रिकॉर्ड देखें तो पहला मैच साल 1968 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह टेस्ट मैच था जिसमें भारत 144 रन से हार गया था। दूसरा मैच वनडे था जोकि 1986 में खेला गया इसमें भारत 36 रन से हारा था। वहीं 2000 में वनडे में 152 रन से शिकस्त झेली थी। एक मैच बेनतीजा रहा था जोकि 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari