कुछ लोगों के सरनेम बोल पाना आसान नहीं होता तो कुछ लोगों को अपना सरनेम पसंद नहीं होता। इनसे भी ज्‍यादा अजीब वजहों से बॉलीवुड के कई टॉप स्‍टार्स ने अपना सरनेम ही हटा दिया है। रणवीर सिंह से लेकर एक्‍ट्रेस तमन्‍ना तक इन 10 बॉलीवुड स्‍टार्स के सरनेम और उन्‍हें हटाने की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

रणवीर सिंह: बॉलीवुड के लेटेस्ट हंक एक्टर रणवीर सिंह का पूरा नाम ‘रणवीर सिंह भवनानी’ है। इतने लंबे नाम के साथ उन्हें बॉलीवुड में प्रॉब्लम हो रही थी। इसलिए उन्होने अपने नाम से भवनानी सरनेम उड़ा दिया। वैसे एक बात दिमाग में कौंध रही है कि भवनानी सरनेम हटाने से बॉलीवुड में रणवीर का भाव जरूर बढ़ गया है। क्यों है ना?

 

तमन्ना: बाहुबली स्टार एक्ट्रेस तमन्ना का पूरा नाम तमन्ना भाटिया है। करियर की शुरुआत में लोग उन्हें इसी पूरे नाम से जानते थे, लेकिन सक्सेस की राह में रोड़ा बने अपने सरनेम को इन्होंने न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर हटा दिया। इसके बाद वो कितनी बड़ी स्टार बन गईं, यह हम सब जानते हैं।

 

तब्बू: बॉलीवुड की मशहूर कैरेक्टर एक्ट्रेस तब्बू का पूरा नाम ‘तबस्सुम हाशमी’ है। इन्होंने अपने नाम को छोटा और अनोखा बनाने के लिए सरनेम तो हटाया ही साथ ही उसे शॉर्ट करते हुए तब्बू कर दिया। आज दुनिया उन्हें इसी नाम से जानती है।

 

असिन: गजनी फेम एक्ट्रेस असिन का पूरा नाम यानि उनका सरनेम ऐसा है, जिसे बोलने में आपकी जबान लड़खड़ा जाएगी। इनका पूरा नाम असिन थोत्तुम्कल है। इतना कठिन सरनेम लेकर तो शायद वो कभी भी स्टार नहीं बन सकती हैं। यहीं सोचकर उन्होंने अपना सरनेम हटाकर सिर्फ असिन कर लिया।

 

 

हेलन: बॉलीवुड की पहली आयटम डांसर और फेमस एक्ट्रेस हेलन ने भी फिल्मी दुनिया में अपना सरनेम कभी यूज नहीं किया, शायद उनका सरनेम उन्हें विदेशी होने का एहसास कराता था। यंगून, म्यांमार में जन्मी हेलन का पूरा नाम है ‘हेलन एन्न रिचर्डसन’। हेलन ने अपने नए छोटे नाम के दम पर ही फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। 


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra