Terrorists attacked a CRPF camp in Srinagar. 2 terrorists have been killed in the encounter.


श्रीनगर के बेमिना में सीआरएफ के बंकर पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं और 7 इंजर्ड हुए हैं. आर्मी का कहना है कि 2 आतंकियों को मार गिरया गया है. आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर पास में बने एक पुलिस पब्िलक स्कूल से हमला किया. आतंकियों ने पहले स्कूल के पास धमाका किया. क्रिकेट किट में लाए थे हथियार सीआरपीएफ का कैंप बेमिना स्थित पुलिस पब्िलक स्कूल के पीछे है. आतंकियों ने स्कूल से ही इस कैंप पर हमला किया था. वेडनेसडे को स्कूल बंद था. आतंकी क्रिकेट किट में हथियार लाए थे. सीआरपीएफ के जवान भी स्कूल के मैदान में बैठे थे. आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड, बम और गोलियों से हमला किया.


इस मैदान में बाहरी लोगों को खेलने की इजाजत है. जिस वजह से ये आतंकी मैदान पर पहुंच गए और वहां बैठे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. इलाके की छानबीन जारीइस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में छानबीन जारी है. 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद भी स्कूल के पीछे से फायरिंग की आवाजें आई थीं. जिसके बाद यह शक है कि एक आतंकी कहीं छुपा हो सकता है. जिस वजह से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

तीन लोग इंजर्ड

 
जम्मू और कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले के बाद प्रेस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि इस हमले में इलाके के 3 लोग भी इंजर्ड हुए हैं.

Posted By: Garima Shukla