ISIS के चंगुल से छूटीं महिलाओं ने अपने रेपिस्‍टों से बदला लेने का मन बना लिया है। इन महिलाओं ने एक फौज तैयार की है जो गुनहगारों को चुन-चुनकर मारेंगी। गौरतलब है कि आईएस के लड़ाकों ने इन महिलाओं को सेक्‍स स्‍लेव्‍स बनाकर काफी अत्‍याचार किया था।

500 यजीदी महिलाओं की सेना
ISIS के चंगुल से बचकर आईं इन यजीदी महिलाओं ने एक सेना तैयार की है, जिसका नाम 'ऑल फीमेल बैटेलेशन' रखा गया है इस फौज में कुल 500 महिलाएं शामिल हैं। इन महिलाओं को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है और यह हथियारों को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने में सक्षम हैं। इस फोर्स को 'Sun Ladies' नाम दिया गया है। इन महिलाओं का मकसद अपने गुनहगारों को मौत के घाट उतारना है।
आईएस के आतंक का खात्मा
इस महिला फोर्स की कैप्टन खातून खैदर का कहना है कि, 'आईएस के खिलाफ यजीदी महिलाओं ने लड़ाई छेड़ दी है और वह इन क्रूर आतंकियों का खात्मा करके रहेंगी। इसके अलावा इस फोर्स में शामिल सभी महिलाओं को खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है, जिसके चलते अब यह खुद की रक्षा तो कर ही लेंगी साथ ही आसपास रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी Sun Ladies के हाथों में है। एक यजीदी महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, आतंकियों के चंगुल में रहते हुए उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। उन आतंकियों ने उसे अपने बच्चे से मिलने नहीं दिया। यही नहीं जब वह बच्चा रोया तो उसका गला काट दिया।

वापस लेना है मोसुल
इस महिला लड़ाकू टीम ने कुर्दिश सेना से भी हाथ मिलाया है। कुर्दिश सेना पहले से ही आईएस के खिलाफ मोर्चा ले रही है। ऐसे में 'Sun Ladies' टीम अपने सहयोगी कुर्दिश सेना की बदौलत मोसुल को वापस कराने की हरसंभव कोशिश करेगी। बताते चलें कि पिछले साल 2014 में आईएस ने तकरीबन 5,000 महिलाओं को अपने कब्जे में रखा था, ये लड़ाके इन महिलाओं को सेक्स स्लेव्स बनाकर रखते थे और इनपर काफी अत्याचार भी करते थे।

inextlive from World News Desk
Courtesy : dailymail.co.uk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari