अब आपको कहीं जाने के लिए किसी और से कुछ पूछने की जरूरत नहीं है बस एक क्लिक करके गूगल मैप्स खोलिए और आपके सामने हाजिर है सारा डाटाबेस. जी हां गूगल ने एक बार फिर गूगल ‘मैप्स’ के जरिए वर्चुअल वल्र्ड में धमाका कर दिया है. उसने अपने ‘गूगल मैप्स’ को रीडिजाइन तो किया ही है साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स एड कर दिए जो मैप्स को नए रूप में प्रजेंट कर रहे हैं.


Different search boxगूगल केमुताबिक नया सर्च बॉक्स ज्यादा स्मार्ट है. इससे जगहें खोजने के अलावा आप डायरेक्शंस, टै्रफिक और अपने पुराने सर्च जैसी इंफॉर्मेशंस पा सकते हैं. आप को यह भी पता चल जाएगा कि किसी एक जगह से दूसरी जगह तक किन साधनों से जाया जा सकता है, उसका रूट क्या है और उसमें कितना वक्त लगेगा. मैप में सर्च बॉक्स है. मैप पर जगह दिखने के साथ ही सर्च बॉक्स के नीचे और ऑप्शंस आ जाएंगे. अगर आप डायरेक्शंस पर क्लिक करते हैं, तो आपको कहां से और कहां तक का एड्रेस डालना होगा.आप जान सकते हैं कि कार, बस, पैदल या किसी और साधन से आप वहां कितनी देर में पहुंच सकते हैं.जानकारी बस एक क्लिक पर


खबरों की मानें तो इससे आपको बस नंबर की जानकारी भी मिलेगी. कहीं जाने के ऑप्शंस में कार, बस या पैदल चलने के आइकन पर क्लिक करने से नीचे ‘स्टेप-बाइ-स्टेप’ या ‘मोर ऑप्शंस एंड टाइम्स’ दिखता है. इस पर क्लिक करकेआप जान सकते हैं कि सफर के दौरान आपको कितनी दूर किस साधन से चलना होगा और उसमें कितने स्टॉप पड़ेंगे. It’s amazing

सर्च बॉक्स में जगह का नाम डालकर ट्रैफिक पर क्लिक करेंगे, तो आपको रूट पर हरे, पीले और लाल रंग से दिखेगा कि कहां पर कैसा टै्रफिक है. सर्च बॉक्स में जगह का नाम डालकर ट्रांसिट पर क्लिक करेंगे, तो सभी बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन दिखाई देंगे. जैसे बस स्टॉप पर क्लिक करने से आपको पता चलेगा कि उस स्टॉप से किस-किस नंबर की बस जाती हैं और मेट्रो स्टेशन पर क्लिक करने से पता चलेगा कि उस स्टेशन के लिए अगली मेट्रो कहां के लिए और कितने बजे है.Entering the third dimensionअर्थ और स्ट्रीट व्यू अब कोई नई बात नहीं रह गई है. लेकिन अब गूगल ने इसे भी इंप्लीमेंट कर दिया है. जी हां, अब गूगल आपके व्यू को थ्री डी इफेक्ट देने जा रहा है. अब आप जब बिल्डिंग्स और रोड्स को गूगल मैप्स पर देंखेगे तो आपको इसका नजारा थोड़ा नया और अनोखा ही नजर आएगा. ये भी माना जा रहा है कि ये सिस्टम एप्पल के फ्लाईओवर फंक्शन जैसा होगा.

Posted By: Surabhi Yadav