अक्‍सर लोग भूतों का नाम सुनते ही डर जाते हैं। कई लोगों की तो रूह भी भूतों के नाम से कांपती है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे होटेल्‍स भी हैं जहां भूतों की वजह से ही भीड़ लगती है। दुनिया के कुछ देशों में ऐसे होटल हैं जहां रूकने वालों ने होटल के कमरों में आत्‍माओं के होने का दावा किया है। यह होटल भारत अमेरिका आस्‍ट्रेलिया सहित ब्रिटेन में आज भी मौजूद है। एक गेस्ट ने होटल में मौजूद आत्मा की फोटो खींचने का दावा किया है। दुनिया भर में भूत-प्रेत की वजह से इमारतों और इलाकों का सुनसान हो जाना आम है। दुनिया भर में ऐसे भी कुछ होटल हैं जो अपने डरावनेपन के कारण ही लोगों के पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गए हैं।


ओटलैंड्स पार्क होटल-ब्रिटेनइंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित इस होटल के बारे में भी भुतही कहानियां फेमस हैं। ब्रिटेन की स्थानीय रग्बी टीम के सदस्यों ने यहा रुकने के दौरान अजीब घटनाओं के बारे में शिकायत की थी। कर्मचारियों के मुताबिक यहां काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या की थी। यह महिला आज भी दिखाई पड़ती है हालांकि यहां आने वाले गेस्ट को परेशान नहीं करती। इस महल को बनवाने वाले राजा की परछाई भी देखने का दावा किया जाता है।इस होटल को लेकर कई और भुतही कहानियां हैं लेकिन यह अपने इलाके का सबसे फेमस और कामयाब होटल है। यह एक 4 स्टार होटल है। साल 2015 रग्बी वर्ल्ड कप के लिए टीमों को जिन खास होटल्स में ठहराया गया था उनमें से ये एक होटल ये भी था।रसल होटल-ऑस्ट्रेलिया
द टेलीग्राफ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का रसेल होटल पारलौकिक घटनाओं को लेकर इतना फेमस है कि यहां के कर्मचारी होटल में घोस्ट टूर का आयोजन कराते हैं। इस टूर के जरिए वो गेस्ट को होटल के डरावने इतिहास की जानकारी देते हैं। होटल के स्टॉफ के मुताबिक इस होटल में कमरा नंबर 8 में एक पुराने नाविक की आत्मा है। ट्रिप एडवाइजर पर इस होटल को लेकर गेस्ट के कमेंट पढ़े तो वो इसे एक शानदार अनुभव करार देते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra