- बड़ागांव में मोती की माला बनाने वाले व्यापारी के घर में रोशनदान तोड़कर घुसे चोरों ने बोला धावा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बड़ागांव थाने से लगभग एक किलोमीटर दूर बाजार के पश्चिमी छोर पर बनावटी मोती की माला बनाने वाले व्यापारी के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। रोशनदान को तोड़कर घुसे चोरों ने साढ़े सात लाख नकद सहित लगभग ढाई लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह होने पर व्यापारी ने पुलिस को खबर दी। सीओ अखिलेश सिंह सहित फॉरेंसिक टीम व डॉग स्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

खेत में मिले बैग

बनावटी मोती के व्यापारी शमशुद्दीन उर्फ मुन्ना के घर के पीछे चहारदीवारी फांद कर चोर आंगन में घुसे और दीवार के सहारे छत पर चढ़ने के बाद रोशनदान तोड़कर अंदर आ गए। चोर बाहर से ताला बंद एक कमरे का दरवाजा व अंदर रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखे नकद सहित जेवर आदि चुरा ले गए। चोर जाते समय पीछे का दरवाजा खोलकर भाग निकले। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक खेत मे बैग मिला। चोरी के समय परिवार के लोग मकान के बाहरी हिस्से मे सो रहे थे। व्यापारी ने शहर के हड़हा सराय में किराए पर दुकान लिया था। उसी दुकान की बाबत 10 लाख रुपये एडवांस देने के लिए रुपये जुटा रहा था। घटना से व्यापारी सहित परिजनों में भय व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात को बाजार में गश्त नहीं करती इसीलिए चोर आराम से चोरी को अंजाम देकर निकल गए जबकि व्यापारी अपने मकान के बाहर एक सीसी कैमरा भी लगा रखा है।

Posted By: Inextlive