आज है फ्रेंडशिप डे। यानी दोस्‍तों और दोस्‍ती का दिन। दोस्‍ती के नाम पर इस खास दिन की अहमियत को सिर्फ आम लोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड ने भी माना है। तभी तो आपकी दोस्‍ती में और भी ज्‍यादा मिठास भरने के लिए कई फ‍िल्‍मों के जरिए जबरदस्‍त दोस्‍ती के उदाहरण प्रस्‍तुत किए गए हैं। उम्‍मींद है कि दोस्‍ती पर आधारित इंडस्‍ट्री की इन फ‍िल्‍मों से आपको भी अपनी फ्रेंडशिप मजबूत करने के कुछ न कुछ टिप्‍स तो जरूर मिलेंगे। आइए जानें बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फ‍िल्‍मों के बारे में।

'आनंद'
एक्टर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर ये फिल्म कहानी है एक ऐसे मरीज की, जो अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ ही दिन गिन रहा है। इस मरीज के साथ में है एक डॉक्टर, जो उसे किसी भी कीमत पर बचाना चाहता है। मरीज की भूमिका में राजेश खन्ना और डॉक्टर के किरदार में अमिताभ बच्चन की दोस्ती इस फिल्म में आपको काफी इमोशनल कर देगी।
'दिल चाहता है'
इस फिल्म में एक्टर सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना के बीच दोस्ती दिखाई गई है। फिल्म दोस्ती को लेकर सबसे बड़ा इस बात का उदाहरण प्रस्तुत करती है कि चाहें दोस्तों में कितने ही बड़े झगड़े ही क्यों न हो जाएं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वही सच्चे दोस्त आपके काम आते हैं।    
'शोले'
फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की दोस्ती को भला कौन नहीं जानता। ये फिल्म जितनी बड़ी हिट हुई थी, उतनी ही बड़ी हिट हुई थी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के रूप में इनकी जय और वीरू नाम की ये जोड़ी। फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' आज भी दोस्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है और गुनगुनाया जाता है।
'थ्री इडियट्स'
बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक है आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स। इंजीनियरिंग कॉलेज में लाइफ के मजेदार किस्से बताती इस फिल्म में इन तीनों की दोस्ती आपको काफी अच्छे उदाहरण देगी। फिल्म का गाना 'जाने नहीं देंगे तुझे...' दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करता है।
 
'रंग दे बसंती'
बॉलीवुड एक्टर्स आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्थ और सोहा अली खान स्टारर फिल्म उन दोस्तों की कहानी है, जो अपने एक दोस्त के मौत के बाद बदला लेने की ठान लेते हैं। यहां से वो उठाते हैं करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज। आखिर में जब तक वो अपने दोस्त की मौत को देश के सामने सम्मान नहीं दिला लेते, तब तक वो हर हद से गुजरने को तैयार होते हैं।

'कुछ-कुछ होता है'
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म में तीन दोस्तों की दोस्ती के पीछे छिपे लव ट्रायंगल को दिखाया गया है। फिल्म में एक दोस्त यानी काजोल को प्यार होता है शाहरुख से। वहीं शाहरुख को प्यार होता है अपनी तीसरी दोस्त रानी मुखर्जी से। फिल्म एक दोस्त की खुशी के लिए दूसरे दोस्त के त्याग को दिखाया गया है।
'दिल तो पागल है'
इस फिल्म में भी दोस्ती के पीछे छिपे प्यार और त्याग को दिखाया गया है। फिल्म में करिश्मा कपूर और शाहरुख, दोनों बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। करिश्मा कहीं न कहीं शाहरुख से प्यार करती हैं, लेकिन शाहरुख उनको अपना बहुत अच्छा दोस्त ही मानते हैं। तभी फिल्म में एंट्री होती है माधुरी दीक्षित की। शाहरुख को उनसे प्यार हो जाता है। बस यहीं करना पड़ता है करिश्मा को अपने दोस्त के प्यार के लिए बलिदान।

Hindi News from Bollywood News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma