साइकिलिंग करने में मजा तो बहुत आता है पर ज्यादातर लोग शायद सिर्फ इसलिए साइकिलिंग नहीं करते क्योंकि उन्हें वो रास्ते ही नहीं मालूम जिन पर साइकिलिंग करना जन्नत का एहसास कराता है। आइए हमारे साथ देखिए भारत के उन चुनिंदा रास्तों और जगहों को जिन्हें साइकिलिंग के लिए सबसे अच्छा और खुशनुमा मानते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्‍कि साइकिल लवर्स ने बयां किया की है इनकी कहानी।

मनाली से शिमला
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी वादियों के बीच मनाली से कुल्लू होते हुए शिमला तक का रास्ता साइकिलिंग के लिए थोड़ा कठिन तो जरूर होगा लेकिन रास्ते में मिलने वाले तमाम प्राकृतिक एहसास उन सभी कठिनाइयों को भुला देते हैं। साथ ही आपको भर देंगे उस जिंदादिल एहसास से जो जिंदगी जीने के लिए बेइंतहा जरूरी है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों से भरपूर यह 50 किलोमीटर का साइकिल रूट वाकई शानदार है।

 

शिलांग से चेरापूंजी
देश के पूर्वी छोर पर पहाड़ी ढलानों और चाय के बागानों के बीच से गुजरता हुआ यह रास्ता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। शिलांग गोवाहटी से होते हुए चेरापूंजी तक का यह 54 किलोमीटर लंबा रास्ता चारों ओर से हरे-भरे प्राकृतिक नजारों से सजा हुआ है। यहां पर साइकिलिंग करके जिंदगी का असली मजा महसूस होता है।

 

मुंबई से दमन
देश के पश्चिमी घाट के सबसे शानदार नजारे मुंबई से दमन के इसी रूट पर मिलते हैं। करीब 180 किलोमीटर लंबा यह रास्ता फर्स्ट टाइम साइकिलिंग करने वालों के लिए भी काफी मजेदार है। खूबसूरत नजारे और आसान साइकिलिंग इस रास्ते की सबसे बड़ी खूबी है।

ये 10 अमेजिंग हेल्थ बेनीफिट जानकर साइकिल चलाए बिना रह न सकेंगे

 

तो अगर देश के इतनी खूबसूरत और शानदार साइकिलिंग रूट्स को देखकर आपके मन में भी साइकिल उठाकर कहीं चल देने का मन कर रहा है लेकिन देश के ये अलग-अलग छोर आपको रोक रहें है तो रुकिए मत, क्योंकि अब अपने शहर में भी आप ले सकते हैं साइकिलिंग का वही मजा Dainik Jagran INEXT Bikeathon Reloaded 9.0 के साथ। फन और फिटनेस के हजारों दीवानों के साथ साइकिलिंग का मजा लेने के लिए फटाफट ऑनलाइन रजिस्टर करें। बाइकथॉन में साइकिलिंग के मजे के अलावा आपको मिलेगा मौका कई बड़े इनाम जीतने का। जरा यह वीडियो देख लें आपको सब कुछ समझ आ जाएगा।

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra