दुनिया अजीबो गरीब बातों और घटनाओं से भरी हुई है। कुछ चीजों को समाज में अच्‍छा माना जाता है और कुछ को गलत। हालाकि सही और गलत को लेकर अक्‍सर लोग अलग अलग राय रखते हैं। कुछ इसे नजरिया कहते हैं कुछ आधुनिक और पुरानी सोच और कुछ के लिए अपनी खुशी ही जीने का सही तरीका है ऐसे लोगों के लिए इसके आगे बाकि दूसरों पसंद नापसंद तो छोड़िये उनकी परेशनी भी कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ सोचना लाइफ स्‍टाइल के बारे में भी है शायद उसी का नतीजा है कि मोजोर्का के हॉलिडे रिजॉर्ट मैगेलफ से कुछ हैरान करने वाली तस्‍वीरे सामने आयी हैं।

खुलेपन और नशे की इंतहा
अगर आप स्पेन में मोजोर्का के हॉलिडे रिजॉर्ट एरिया मैगेलफ में छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें। हाल ही सामने आयी यहां मौजूद टूरिस्ट और कुछ स्थानीय लोगों की तस्वीरों इस जगह का एक अनोखा चेहरा दुनिया के सामने रखा है। हालाकि पहले भी ये जगह अपने नशे में मस्ती करने और अत्याधिक खुलेपन के लिए ही जानी जाती थी और लोग परिवार की बजाय यहां मित्रों के साथ ही जाना पसंद करते थे। इन तस्वीरें में आपको यंगस्टर्स नशे में सड़क पर उत्पात मचाते ही नहीं बल्कि इस कदर उल्टियां करते भी दिखाई देंगे कि अगर आप यहां चलें तो शायद आपका हर दूसरा कदम किसी की वोमिट को फलांगते हुए ही उठे।

दुनिया भर से आते हैं लोग इसी खुलेपन का मजा लेने
यहां ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड और जर्मनी सहित कई दूसरे देशों से लड़के लड़कियां मौज-मस्ती के लिए आते हैं। सामने आयी तस्वीरों में ऐसे ही ये युवा पर्यटक शराब के नशे में सड़कों पर झूमते, जमीन पर गिरे और उल्टियां करते दिख रहे हैं। इस जगह पर खुले में शराब पीना, पब में लड़ाई-झगड़ा करना और बीच के अलावा दूसरे पब्लिक प्लेस पर टॉपलेस घूमना आम नजारे हैं।

सख्त हो रहा है प्रशासन
ये भी सच है कि यहां गंदगी और न्यूडिटी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अब प्रशासन कुछ सख्त होने लगा है। सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर टॉपलेस घूमने पर 7000 रुपए से 44,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता मेजोर्का आइलैंड पर ऐसे टूरिस्ट प्लेसेज की काफी संख्या है, जिनमें से मैगेलफ, सेंटा पोन्सा, एल टोरो, पगेरा, इलेटस, पोर्टल्स नोस और पाल्मा नोवा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। यहां लगभग 60 किलोमीटर के दायरे में ऐसे 27 बीच और 4 स्पोर्ट्स पोर्ट मौजूद हैं। एक अनुमान के अनुसार मोर्जाका में हर साल करीब 1.6 मिलियन तक टूरिस्ट आते हैं।

जानने वाली कुछ बातें
इन तस्वीरों को देखने के बाद काफी कुछ आप समझ गए होंगे, लेकिन आप मैगेलफ आ रहे हैं तो हम कुछ जानने योग्य बातों से रूबरू करा देते हैं।

उल्टी से बच कर चलें और ऐसे जुनुनी लोगों के बच कर रहें तो बेहतर है। देखने को मिल सकते हैं कुछ बेहद अजीब टैटू अजीब जगहों पर भी। हर पांच मिनट पर आपको कोई फूल से लेकर ब्रांडेड चश्मों या दूसरी ऐसेसरी तक कुछ ना कुछ बेचने की कोशिश में टकरा जायेगा। आपको हर कदम पर कुछ बेहद सस्ती पर बेहद साधारण खाने वाली जगहें मिल जायेंगी। किसी अजीब पार्टी में आपके सैंडिल, फोन और किसी हद तक डिगनिटी तक गायब हो सकती है।International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth