आप ने बहुत से लोगों को घंटो काम करते हुये देखा होगा। वो इसलिये काम करते है ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। क्‍या कभी आप ने किसी ऐसे व्‍यक्ति के बारे में सुना है जो सिर्फ इसलिए अपनी नौकरी छोड़ दे ताकि कोई शहर में भूखा और बेघर ना सोये। आप सोच रहे होंगे कि यो कोई मजाक है पर इन जनाब नें लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी।

भूखा ना सोये कोई तो छोड़ी नौकरी
हैदराबाद के रहने वाले गौतम कुमार एक कॉर्पोरेट कर्मचारी थी। इन दिनो वो हैदराबाद में लोगों की जिंदगी बदलने की कोशिश में लगे हुए है। गौतम दिन में लोगों की सेवा करते हैं और रात को अपने लिए काम करते हैं। गौतम की एक टीम है जो खाना इकठ्ठा करती है। ये खाना भूखे और बेघर लोगों को बांटा जाता है। सभी को खाना मिले ये देखना गौतम की जिम्मेदारी है। शहर में होने वाले फंक्शन में जो खाना बचता है उसे गौतम इकठ्ठा करवाते हैं। गौतम भारत सहित विदेशों में भी कई कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। गौतम ने जब लोगों की परेशानी देखी तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वो एक एनजियो से जुड़ गये।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra