91 साल की पकी उम्र। बेटी की मौत का सदमा। और ज़िंदगी भर का इंतजार। लेकिन वो कहते हैं कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। थाइलैंड की किमलान ने भी कुछ ऐसा ही करके दिखाया है।

थाईलैंड की किमलान जिनाकुल ने 91 की उम्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। और, उनकी इस सफ़लता के पीछे छिपी है 10 सालों की लगातार मेहनत और अटूट इरादा। बीबीसी थाई संवाददाता वॉचरेनॉन्ट थॉन्गटेप ने किमलान जिनाकुल से बात की।

 

यूनिवर्सिटी क्यों नहीं जा सकींकिमलान?
किमलान जिनाकुल को उनकी शुरुआती पढ़ाई के दिनों में ही एक प्रतिभाशाली छात्रा के रूप में जाना जाता था। उनकी पढ़ाई भी उत्तरी थाइलैंड के लैंपेंग प्रांत के सबसे अच्छे स्कूल में हुई।

लेकिन वह आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी नहीं जा सकीं। उस दौर में यह मुमकिन नहीं था।

परिवार के बैंकॉक पहुंचने के बाद उनकी शादी हो गई। इसके बाद उन्हें अपनी पढ़ाई का सपना छोड़ना पड़ा।

किमलान कहती हैं, "मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरे बच्चे पढ़ाई कर सकें, इसलिए जब वह यूनिवर्सिटी जाना चाहते थे तो मैंने उनका प्रोत्साहन किया।"

किमलान के पांच में से चार बच्चों के पास पोस्टग्रेजुएट की डिग्री है।

यही नहीं, एक बच्चे ने तो अमरीका जाकर पीएचडी तक की पढ़ाई भी की है।

किमलान ने अपने बच्चों के अनुभवों से प्रेरित होकर ही यूनिवर्सिटी में दाख़िला लिया था। और बीते बुधवार को अपनी डिग्री भी हासिल की।


अगर आप आलसी हैं तो ये चीजें आपके काम की हैं

 

क्या है किमलान की सफ़लता का राज
जब किमलान से पूछा गया कि उनकी सफ़लता का राज़ क्या है तो उन्होंने बताया कि दृढ़निश्चित्ता और महत्वाकांक्षा ने उन्हें इतना आगे आने में मदद की।

"जब मैंने खुद से एक चैप्टर पूरा करने को कहा तो मैंने पूरी कोशिश की। मैंने मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट किया जिन्हें मुझे याद करना था और इन्हीं चीजों ने स्टडी रिव्यू के दौरान मेरी मदद की"

किमलान बताती हैं, "जब मैं पास होती थी तो मैं खुश होती और जब फेल होती थी तो बुरा महसूस करती थीं। इसलिए मैं एग्ज़ाम में भाग लेती रही जब तक मैं पास नहीं हो गई।"

क्या राज बताते हैं सड़क किनारे लगे हुए ये रंग बिरंगे मील के पत्थर

 

तो अब क्या करेंगी किमलान
किमलान कहती हैं कि अब अगर वो नौकरी की तलाश भी करें तो उन्हें नहीं लगता कि कोई भी उन्हें नौकरी देगा। ऐसे में वह अपने नाती-पोतों की देखभाल करना जारी रखेंगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra