दुनिया भर में हिंदुओं के लिए पूज्‍यनीय भगवान शिव शंकर का धाम 'केदारनाथ' साल 2013 की जल प्रलय के बाद से धीरे धीरे अब उबर पाया है। करोड़ों लोगों की आस्‍था का प्रतीक केदारनाथ धाम दोबारा ऐसी किसी आपदा का शिकार न हो इसके लिए पिछले कई सालों से केदारनाथ मंदिर के चारो ओर एक मेगा सेक्‍योरिटी वॉल यानि भव्‍य दीवार का निर्माण किया गया है। उत्‍तराखंड सरकार और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मिलकर केदारनाथ मंदिर को किसी भी जलप्रलय से निपटने के लिए तैयार कर दिया है। एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरों और वीडियो में जानें केदारनाथ की इस भव्‍य दीवार के बारे में जो करेगी केदार धाम की सुरक्षा।

 


केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए दो लेयर की प्रोटेक्शन वॉल बनाई गई है। मंदिर के पीछे ऊँचे ऊँचे पहाड़ हैं जहां से जोरदार वेग से पानी और पत्थर आने से ही केदार घाटी की दुर्दशा हो गई थी। इसलिए बडे से बड़ा पत्थर मंदिर तक न पहुंच सके, इसलिए कंक्रीट वॉल के पीछे लोहे के मोटे जाल की दीवार बनाई गई है, जो बोल्डर यानि बड़े बड़े पत्थरों को आगे बढ़ने से रोक देगी।

 

 

 

 

तीन साल पहले केदारघाटी की विनाशकारी आपदा में केदारनाथ मंदिर को भी खासा नुकसान पहुंचा था। मंदिर के ईस्टर्न गेट का एक हिस्सा भारी पत्थर आने के बाद टूट गया था। मंदिर के नीचे का ड्रेनेज सिस्टम भी गड़बड़ा गया था। ऐसे ही मंदिर परिसर का नॉर्थ ईस्ट कार्नर भी बह गया था। मंदिर के मुख्य द्वार के आगे नंदी की प्रतिमा भी मलबे में डूब गई थी और मंदिर का फ्लोर भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस आपदा के एक साल बाद भी कितना बुरा हॉल था केदार घाटी का, देखें इस खास वीडियो में।

 

 

 

आपदा के बाद मंदिर और केदार घाटी को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तब से लेकर अब तक एएसआई की टीम दिन- रात काम में जुटी है। केदारनाथ को सुरक्षित बनाने वाली मेगा वॉल कैसे कैसे बनवाई गई, देखें inextlive.com की इस स्पेशल रिपोर्ट में।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra