ईश्‍वर ने अलग-अलग जरूरतों के लिए हमें 5 अलग-अलग सेंस दिए हैं। इनमें से एक है आंखें। इन्‍हीं आंखों से हम सबकुछ देख पाने में सक्षम होते हैं और हमें मालूम पड़ता है कि हमारे सामने क्‍या है लेकिन कई बार हमारी इन्‍हीं आंखों को धोखों का भी शिकार होना पड़ता है। इसी धोखे को कहते हैं इल्‍यूज़न। ये ऑप्‍टिकल इल्‍यूज़न कई बार आपके दिमाग को भी चकरा देता है। आप उलझ जाते हैं उस इल्‍यूज़न को देखकर। अब ऊपर दिखाई गई तस्‍वीर में उन दो लकीरों को ही देख लीजए...।


बूझो तो जानेंइस तस्वीर में आपको दो लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इनमें एक खड़ी है और दूसरी पड़ी है। अब बताइए कि आपकी आंखें और दिमाग क्या बता रहा है इन दोनों लकीरों के बारे में कि कौन सी लकीर है इसमें बड़ी और कौन सी है छोटी।  ऐसा है जवाबदरअसल दोनों ही लाइनें बराबर हैं। न यकीन हो तो नीचे दी गई इस तस्वीर पर बने स्केल पर ही गौर कर लीजिए। पड़ गए न, इसे देखकर आप भी चक्कर में।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma