ट्विटर को यूज करने वालों की संख्या इस समय करोड़ों में है लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि ट्विटर यूज करने वाले 80 परसेंट लोगों के दस से भी कम फॉलोअर्स हैं. यूजर्स ट्विटर पर फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं पर ये इतना आसान भी नहीं है. कुछ रिपोट्र्स में कहा गया है कि इंप्लॉयर नौकरी देने से पहले सोशल मीडिया पर एप्लीकेंट की प्रसेंस से उसके बारे में जानकारी कलेक्ट करते हैं. ये भी कहा जाता है कि ट्विटर पर मौजूद कई लोग लगभग इनएक्टिव हैं.


Twitter पर researchज्यादातर ट्विटर यूजर्स का इरादा दूसरों के ट्वीट्स को पढऩा होता है. अमेरिका में ट्विटर से जुड़ी एक रिसर्च में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के कारगर तरीके क्या हो सकते हैं? क्या करने पर फॉलोअर्स कम हो जाते हैं? रिसर्च के दौरान जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ  मिशिगन ने 500 ट्विटर यूजर्स के एकाउंट पर 15 महीने तक नजर रखी थी.  कैसे बढ़ाएं followers?


बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले ट्विटर एकाउंट होल्डर्स में देखा गया है कि वे अपनी अपनी पहचान भुनाने का हुनर जानते हैं. दूसरे प्रोफेशंस और अलग बैकग्राउंड के लोगों से बेहतर कम्यूनिकेशन कायम करने को लेकर ये हमेशा तैयार रहते हैं. इन्हें एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं. फॉलोअर्स बढ़ाने का एक अच्छा तरीका ये भी रहता है कि ज्यादा से ज्यादा ट्वीट-रि-ट्वीट करवाए जा सकें. ट्विटर पर मौजूद लोग इंफॉर्मेशन की शेयरिंग और वेबलिंक्स की शेयरिंग को काफी लाइक करते हैं.Here’s what they found

स्टडी में कहा गया है कि ट्विटर पर ज्यादा बातचीत करना भी किसी को फॉलो करने का एक कारण हो सकता है. अक्सर देखा गया है कि ट्विटर पर उदास करने वाली बातों को पसंद करने वाले कम लोग ही होते हैं. टैगिंग का बेजा यूज भी फॉलोअर्स कम पसंद करते हैं और अगर ट्विटर पर मौजूद शख्स अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बात करने लग जाए तो उसके फॉलोअर्स अपनी राय बदलने लगते हैं. Followers को  करें followएक तरीका ये भी है कि यूजर के बारे में पूरी जानकारी ट्विटर पर मौजूद हो. मुमकिन हो तो एक वेबलिंक भी दिया गया हो. जगह के बारे में जानकारी देना भी बेहद अहम है. 140 लेटर्स में जब बात कहनी हो तो मैसेज क्लियर होना भी कम इंपॉर्टेंट नहीं है. रिसर्च में नए लोगो को फॉलो करने की सलाह दी गई है और अपने फॉलोअर को तो जरूर फॉलो किया जाना चाहिए ताकि भरोसा मजबूत हो. स्टडी के मुताबिक पॉजिटिव रहने और विचारों में कंसिसटेंसी बनाए रखने पर ट्विटर यूज करने वालों के बीच अच्छा असर पड़ता है.

Ways to get tons of followers

How many people you have in common on Twitter with the potential new follower (more is better)How frequently others retweet you (often is ideal) The more informational tweets the better ”Broadcast” tweets not directed at anyone or anything aren’t attractiveTweeting negative things often doesn’t help eitherPositive tweets are goodIf you’re profile is detailed, that will helpWhen your bio has a URL, that’s also a positiveIt’s even better if your profile lists your location (New York, SF, etc)The more you tweet per hour, the betterIt’s attractive if you have more followers than people you’re followingDon’t use useless hashtags. People don’t like those.If you use big words in your tweets, that’s a good thingIf you follow people back when they start following you, others are more inclined to follow you in the future.

Study

Posted By: Surabhi Yadav