हम में से बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि अपनी बिजी लाइफ में सारे काम करते हुए अगर हमें फिट एण्‍ड फाइन रहना है तो जिम और फिटनेस ट्रेनर पर काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब कहीं जाकर हम स्‍िलम और फिट दिख पाएंगे। फिट रहना इतना मुश्‍किल और मंहगा भी नहीं है जनाब। देखिए फिट रहने के ये शानदार तरीके जिनके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।


फिटनेस एप्स यानि फ्री फिटनेस गुरु -
आजकल स्मार्टफोन्स पर तमाम तरह की फ्री फिटनेस एप्स उपलब्ध हैं। अगर आपको अपना वजन कम करना, बेली फैट को घटाना है या फिर आप पतले दुबले हैं और कुछ वजन गेन करना चाहते हैं। इसके लिए फिटनेस और डाइट एप्स का यूज कर आप अपने आप को फिट और तंदुरुस्त बना सकते हैं।


एरोबिक्स और योग से बनाएं फिटनेस via यूट्यूब -
एरोबिक्स, जुंबा और इंडियन योगा सभी आपके फिटनेस को बेहतरीन बना सकते हैं। अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार इनके ट्यूटोरियल वीडियो आपको आसानी से YouTube पर मिल जाएंगे। जहां देश के ही नहीं बल्िक दुनिया भर के फिटनेस एक्सपर्ट्स से आपको बेस्ट फिटनेस टिप्स मिलेंगे। यानि कि यहां फ्री में आपको मिलेंगे फिटनेस गुरु।


घर या बाहर कीजिए प्रॉपर वॉक तो रहेंगे फिट -
जिम में पसीना बहाने या फिटनेस गुरू पर खर्च करने की बजाए आप सिस्टमैटिक वॉक करके भी अपनी फिटनेस को इंम्प्रूव कर सकते हैं। अगर आप मॉर्निंग वॉक नहीं कर पातीं तो घर या आसपास ही ईवनिंग वॉक जरूर कीजिए। इससे भी आपकी फिटनेस इंप्रूव होगी।

 

Health News inextlive from Health Desk,  Image courtesy : onlymyhealth.com

 

Posted By: Chandramohan Mishra